गैंगस्टर हाशिम बाबा के दो प्रमुख सहयोगी गिरफ्तार

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2025

गैंगस्टर हाशिम बाबा के दो प्रमुख सहयोगी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा के दो करीबी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें अनवर चाचा भी शामिल है जो पिछले साल सितंबर में जिम मालिक नादिर शाह की हत्या का कथित मुख्य साजिशकर्ता है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अनवर चाचा को पिछले साल सितंबर में दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-एक में हुई हत्या के सिलसिले में विशेष प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक अन्य अभियान में गोकुलपुरी पुलिस थाने में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत दर्ज एक मामले में आसिफ बटला को गिरफ्तार किया गया।

जांच अधिकारियों के अनुसार, दोनों व्यक्ति हाशिम बाबा के गिरोह के प्रमुख सदस्य थे और राजधानी में कानून-व्यवस्था के लिए उन्हें बड़ा खतरा माना जाता था। पुलिस अब उनसे हिंसा की कई पिछली घटनाओं और गिरोह से जुड़े अन्य संवेदनशील मामलों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

प्रमुख खबरें

LSG vs SRH Highlights: लखनऊ सुपर जाएंट्स हुई प्लेऑफ की रेस से बाहर, सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से दी मात

LSG vs SRH Highlights: लखनऊ सुपर जाएंट्स हुई प्लेऑफ की रेस से बाहर, सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से दी मात

मैंने शराब छोड़ी... भारत के खिलाफ सीरीज से पहले बेन स्टोक्स ने किया बड़ा खुलासा

अब्दुल समद पर बिफरे निकोलस पूरन, ड्रेसिंग रूम में जो हुआ उसे देखकर रह जाएंगे हैरान

LSG vs SRH: ऋषभ पंत बारबार हो रहे हैं फ्लॉफ, संजीव गोयनका का मूड हुआ खराब