तेलंगाना में दो महिला पत्रकार गिरफ्तार, KTR का राहुल गांधी पर वार, पूछा- क्या यही है आपकी 'मोहब्बत की दुकान'

FacebookTwitterWhatsapp

By अंकित सिंह | Mar 12, 2025

तेलंगाना में दो महिला पत्रकार गिरफ्तार, KTR का राहुल गांधी पर वार, पूछा- क्या यही है आपकी 'मोहब्बत की दुकान'

वरिष्ठ पत्रकार रेवती और उनकी सहकर्मी तन्वी यादव को बुधवार को हैदराबाद में उनके आवास से पुलिस ने कथित तौर पर गिरफ्तार कर लिया। दोनों को सुबह करीब 5 बजे हिरासत में लिया गया, क्योंकि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कांग्रेस शासन में अपनी कठिनाइयों के बारे में बात करने वाले एक किसान का वीडियो पोस्ट किया था। तड़के महिला पत्रकारों की गिरफ्तारी से आक्रोश फैल गया, और बीआरएस नेताओं ने रेवंत रेड्डी सरकार की सत्तावादी रणनीति की निंदा की।

 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने जुलाना में महिला कॉलेज बनाने की मांग की


बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक केटी रामा राव (केटीआर) ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर निशाना साधा। केटीआर ने एक्स पर लिखा, "क्या यही आपकी 'मोहब्बत की दुकान' है राहुल गांधी जी? सुबह-सुबह दो महिला पत्रकारों को गिरफ़्तार करना!! उनका अपराध क्या है? अक्षम और भ्रष्ट कांग्रेस सरकार के खिलाफ़ जनता की राय को आवाज़ देना। पिछली बार जब मैंने देखा था, तो पाया था कि भारत का संविधान, जिसे आप नियमित रूप से पढ़ते हैं, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थन करता है।

 

इसे भी पढ़ें: Russia-Ukraine युद्धविराम की स्क्रिप्ट भारत में लिखी जाएगी? तुलसी के दिल्ली दौरे पर क्या खास होने वाला है


वरिष्ठ बीआरएस नेता टी हरीश राव ने सवाल उठाया कि क्या तेलंगाना में लोकतंत्र है या तानाशाही। उन्होंने कहा कि यह सरकार असहज सवालों का जवाब गिरफ़्तारियों से देती है। रेवती की सुबह 5 बजे गिरफ़्तारी कांग्रेस की गहरी असुरक्षा और कायरता को उजागर करती है। मैं आवाज़ों को दबाने और प्रेस की आज़ादी को दबाने के इस शर्मनाक प्रयास की कड़ी निंदा करता हूँ। बीआरएस एमएलसी के कविता ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि रेवंत रेड्डी के शासन में जो कोई भी सवाल करने की हिम्मत करता है, उसे ताने, धमकियों या गिरफ्तारी का सामना करना पड़ता है।

प्रमुख खबरें

अब हमारी बारी है... BLA की CPEC को लेकर गारंटी, सुनकर पाकिस्तान ही नहीं जिनपिंग के उड़ जाएंगे होश

भारत एकमात्र देश जिसकी टी20, टेस्ट और वनडे... मिचेल स्टार्क हुए भारतीय क्रिकेट के मुरीद

CO Anuj Chaudhary के एक और वीडियो ने पूरे संभल को हिला डाला, सोशल मीडिया यूजर्स दे रहे रिएक्शन

Health Tips: रात के समय इन फलों का सेवन करना सेहत पर पड़ सकता है भारी, शरीर को घेर सकती हैं बीमारियां