मंगलुरु में ‘हनीट्रैप’ मामले में आरोपी महिला समेत दो गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 09, 2024

मंगलुरु में ‘हनीट्रैप’ में फंसे व्यवसायी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। मंगलुरु के पूर्व विधायक मोहिउद्दीन बावा के व्यसायी भाई मुमताज अली ने कथित तौर पर ‘हनी ट्रैप’ में फंसने के बाद फाल्गुनी नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

पुलिस ने मामले में सोमवार को आरोपी महिला समेत छह लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। ‘हनीट्रैप’ में फंसाकर ब्लैकमेल कर लाखों रुपये लूटने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला रहमत एवं पूरे मामले के मुख्य किरदार सत्तार को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने बताया कि पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है जिससे अन्य चार आरोपियों की भी धरपकड़ की जा सके।

प्रमुख खबरें

Tehreek-e-Mujahideen का संदिग्ध सदस्य बंगाल के दक्षिण 24 परगना से गिरफ्तार, कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड पर भेजा

ठाणे के शाहपुर में आभूषण की दुकान के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

Vasundhra Raje के काफिले की गाड़ी पलटी, चार सुरक्षाकर्मी घायल

तुर्किये में एम्बुलेंस हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, चार लोगों की मौत