By अनुराग गुप्ता | Sep 06, 2022
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। आतंकवादियों के साथ जारी एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को दो आतंकियों को ढेर कर दिया। इसके साथ ही सर्च ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के थे और दोनों आतंकवादियों की पहचान भी हो चुकी है।
हत्या में शामिल था आतंकी
एडीजीपी कश्मीर ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान दानिश भट उर्फ कोकब दुरी और बशारत नबी के रूप में हुई है। दोनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े हैं। दोनों 9 अप्रैल, 2021 को एक सुरक्षाकर्मी की हत्या और 29 मई, 2021 को जबलीपोरा में दो नागरिकों की हत्या में शामिल थे।
आपको बता दें कि अनंतनाग के पॉशक्रीरी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद एनकाउंटर शुरू हुआ था। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर जमकर गोलियां बरसाईं, जिसका सुरक्षाकर्मियों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अनंतनाग जिले के पोशक्रीरि इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया।