नासिक में कर्ज में फंसे दो किसानों ने की खुदकुशी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2017

मालेगांव। महाराष्ट्र के नासिक जिले में कर्ज के बोझ तले दबे और प्याज की फसल में हुई आर्थिक हानि के कारण दो किसानों ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने आज बताया कि खुदकुशी की ये घटनाएं उत्तरी महाराष्ट्र के मालेगांव जिले और देवला तालुक में गुरुवार को हुयीं। उन्होंने बताया कि सोउनडाने गांव निवासी महादु कारभारी पवार ने अपने आवास पर जहर खा लिया। उसे तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने बिना विस्तृत ब्यौरा दिये हुये बताया कि बढ़ते कृषि ऋण के कारण 57 वर्षीय किसान अवसाद में था।

 

दूसरी घटना में दोनगरगांव निवासी जगन विठल अहीर ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया कि 38 वर्षीय किसान ने एक स्थानीय सहकारिता संघ से 70,000 रुपया ऋण लिया था और इसे अदा कर पाने में उसे दिक्कतें आ रहीं थीं। उन्होंने बताया कि दोनों किसानों को प्याज की फसल में नुकसान उठाना पड़ा था। पुलिस ने दुर्घटनावश हुयी मौतों का मामला दर्ज कर लिया है।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी