भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दिखे दो ड्रोन, बीएसएफ की गोलीबारी के बाद वापस लौटे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2022

पंजाब में गुरदासपुर जिले के कस्सोवाल इलाके में भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने जब शनिवार रातड्रोन पर गोलियां चलाईं तो यह पाकिस्तानी सीमा की ओर लौट गया। उन्होंने कहा कि बीएसएफ कर्मियों ने ड्रोन पर कम से कम 96 गोलियां चलाईं और पांच रोशनी बम भी फेंके।

इसे भी पढ़ें: ओशनसैट-3 और आठ लघु उपग्रहों के साथ पीएसएलवी-सी54 को प्रक्षेपित करेगा इसरो

उन्होंने बताया कि खोज अभियान चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि अमृतसर जिले के चन्ना पतन इलाके में शनिवार रात 11 बजकर 46 मिनट पर एक अन्य ड्रोन देखा गया। बीएसएफ के जवानों ने उस पर 10 गोलियां चलाईं जिसके बाद ड्रोन वापस चला गया। उन्होंने कहा कि तलाश अभियान जारी है।

प्रमुख खबरें

कांग्रेस के पोस्टर में भारत का गलत नक्शा, कश्मीर को दिखाया पाकिस्तान का हिस्सा, BJP बोली- यह टुकड़े-टुकड़े मानसिकता

मुफ्त की चुनावी घोषणाओं बिगाड़ रहीं हैं आर्थिक सेहत

बम ब्लास्ट की धमकियां, जबरन वसूली के कॉल, 2024 में दिल्ली पुलिस के लिए चुनौती बने रहे ये मामले

Veer Baal Diwas 2024 । रसोइये के लालच ने साहिबजादों को मौत के मुंह में धकेला था