मध्यप्रदेश में ओडीएफ के नाम पर दो दलित बच्चों की ''पीट-पीटकर हत्या''

By दिनेश शुक्ला | Sep 26, 2019

मध्यप्रदेश के शिवपुरी में दो दबंगों ने उनकी जान इसलिए ले ली क्योंकि वह खुले में शौच कर रहे थे। मामला जिले के भावखेडी गांव का है जिसे सरकार ने खुले में शौच मुक्त यानि ओडीएफ घोषित कर रखा है। मृतक मासूम 12 साल की रोशनी और 10 साल के अविनाश के पिता मनोज वाल्मीकि ने बताया कि उनके बच्चे बुधवार सुबह सड़क किनारे शौच कर रहे थे। इस दौरान यहाँ से गुजर रहे गाँव के ही रहने वाले हाकिम सिंह यादव और उनके भाई रामेश्वर यादव ने बच्चों को शौच करने से रोका लेकिन बात न मानते हुए बच्चों ने जवाब दे दिया। जिससे भन्नाए दोनों आरोपियों ने मासूम बच्चों के सिर पर गाठी से बार कर दिया। जिससे तड़फ-तड़फकर ही मौके पर दोनों मासूमों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ के मंत्री ने कहा, शिवराज के घर के बाहर दूंगा धरना

मासूमों को मौत के घाट उतारने के बाद दोनों आरोपी वहाँ से जब भागने लगे तो ग्रामीणों ने इन दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया। दोनों मृतक मासूम बच्चों के पिता ने बताया कि दोनों आरोपी सरपंच सूरज सिंह यादव के परिवार से है और अक्सर दबंगाई करते रहते है। बच्चों के पिता मनोज वाल्मीकि कि माने तो पहले आरोपियों ने शौचालय नहीं बनने दिया जिसके चलते मजबूरी में बाहर शौच करने गए दोनों मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। जबकि पिछले साल शौचालय की सूची में नाम दर्ज था लेकिन कागज देने के बाद भी पंचायत सरपंच और पंचायत सचिव ने उनका नाम सूची से काट दिया। वही मनोज वाल्मीकि ने बताया कि दो साल पहले झोपड़ी के लिए सरकारी जमीन से उनसे लकड़ी काटी थी। इस बात पर हाकिम सिंह  व रामेश्र्वर से उनका झगड़ा हो गया था जिसकी दोनों आरोपी रंजिश रखते थे।

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ बोले- भोपाल मेट्रो का नाम होगा भोज मेट्रो, उनके ही विधायक ने कहा- रहने दो

पुलिस ने सूचना मिलने के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वही इस बात की जाँच की जा रही है कि यह मामला आपसी रंजिश का है या फिर अन्य कोई बात है। शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक बच्चों का पिता मनोज वाल्मीकि अपने पिता से चार साल से अलग झोपड़ी बनाकर रह रहा था। उसके घर शौचालय नहीं बना है। वही सरपंच सूरज का कहना है कि मनोज के पिता के यहां शौचालय बना है जबकि मनोज ने हमें कभी अलग से शौचालय बनाने का आवेदन नहीं किया। जबकि सचिव भारत सिंह यादव की माने तो मनोज वाल्मीकि और किसी गांव चला गया था जबकि भावखेड़ी गांव ओडीएफ है।

 

प्रमुख खबरें

गढ़चिरौली में नक्सलियों के लगाए दो आईईडी बरामद

Jamia Millia Islamia में हिंदुओं का कराया जा रहा जबरन धर्म परिवर्तन? रिपोर्ट में हुए खुलासों से चकरा जाएगा सिर, विश्वविद्यालय जांच के दायरे में आया

कांग्रेस के दबदबे वाली Solapur City Central विधानसभा सीट पर भाजपा की कड़ी नजर, पार्टी ने Devendra Kothe को चुनावी समर में उतारा

Fadnavis ने धारावी परियोजना टिप्पणी को लेकर राहुल की आलोचना की, उन्हें गरीब विरोधी कहा