आगरा-ग्वालियर पैसेंजर रेल के दो डिब्बे पटरी से उतरे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 23, 2017

आगरा (उत्तर प्रदेश)। आगरा कैंटोनमेंट रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह आगरा-ग्वालियर पैसेंजर रेल के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन में कोई भी यात्री सवार नहीं था। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन सफाई के लिए यार्ड की तरफ जा रही थी। वह सुबह चार बजे वह पटरी से उतर गई।

 

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में किसी को भी चोट नहीं आई है। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के पटरी से उतर जाने से रेल यातायात नहीं हुआ है। पिछले कुछ हफ्तों में रेलों के पटरी से उतरने की अनेक घटनाएं सामने आई हैं।

 

ज्ञात हो कि 19 अगस्त को तीव्र गति वाली कलिंग-उत्कल पुरी हरिद्वार एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर में पटरी से उतर गई थी जिसमें कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई थी और अनेको व्यक्ति घायल हो गए थे। सात सितंबर को उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली में तीन रेल हादसे की घटना सामने आई थी। दिल्ली में हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ था।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी