मध्य प्रदेश के गाडरवारा की शक्कर नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत

By दिनेश शुक्ल | Nov 11, 2020

नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंगपुर जिले के गाडरवारा क्षेत्र की शक्कर नदी में नहाते गए परिवार के तीन बच्चे पानी में डूब गये। जिनमें से एक को बचा लिया गया किंतु दो बच्चों की जान नहीं बचाई जा सकी। जानकारी के मुताबिक रोजाना की तरह नदी में नहाने कपड़े धोने के लिए गए ठाकुर परिवार के सदस्य शक्कर नदी में पहुंचते थे। मंगलवार को परिवार जनों के साथ गाडरवारा निवासी 14 वर्षीय प्रियांशु पिता महेन्द्र ठाकुर और तेंदूखेड़ा निवासी 12 वर्षीय दुर्गाबाई पुत्री बीरबल खंगार एवं अंजलि पिता रामू ठाकुर 12 निवासी माता मोहल्ला पुल के पास शक्कर नदी में नहाने गए थे। दोपहर करीब 2.30 बजे परिवार जनों के नदी में कपड़े धोते समय उक्त बच्चे नहाते वक्त रेलवे पुल के पास गहरे पानी में चले गए एवं डूबने लगे। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में बिजली सप्लाई का नया रिकॉर्ड कायम

वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शी गंगाराम नामक व्यक्ति ने बच्चों को बाहर निकालने की कोशिश की। पानी से बाहर निकाले गये बच्चों को अस्पताल ले जाया गया जहां प्रियांशु एवं दुर्गा बाई को मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक गंगाराम की कोशिश से अंजलि को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है। वही जिले में गाडरवारा के समीप शक्कर नदी में डूबने से मृत हुये दो बच्चों के परिजनों को राहत देने के लिए जिला कलेक्टर वेद प्रकाश ने आरबीसी 6-4 के प्रावधानों के तहत कुल 8 लाख रूपये की राहत राशि मंजूर की है। प्रत्येक बच्चे के लिए 4 लाख रूपये के मान से राहत राशि स्वीकृत की गई है।


प्रमुख खबरें

Winter Fruit Jams । सर्दियों में मिलने वाले इन फलों से घर पर ही बनाएं हेल्दी और टेस्टी जैम

मकर संक्रांति पर इन 4 राशियों की होगी बल्ले-बल्ले, भाग्य का मिलेगा साथ

युद्ध एवं आतंक से जूझती दुनिया में शांति का उजाला हो

टेस्ट क्रिकेट के नियमों में होगा बदलाव? फ्रेश तरीके से खेला जाएगा Test Cricket, ICC ला सकता है नया फैसला