सूरत में पेट्रोल पंप पर जलता पटाखा फेंकने के आरोप में दो किशोर पकड़े गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 04, 2021

सूरत|  गुजरात के सूरत स्थित एक पेट्रोल पंप के ईंधन डिस्पेंसर पर पटाखा फेंकने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को दो किशोरों को हिरासत में लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उमरा पुलिस थाने के निरीक्षक डी के पटेल ने बताया कि किशोरों में से एक नाबालिग है, जबकि दूसरे आरोपी की पहचान सूरत के महिधरपुरा इलाके के निवासी मोहम्मद इरफान कुरैशी (18) के रूप में की गई है।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति कोविंद ने गुजरात में गरीबों के लिये आवासीय योजना का उद्घाटन किया

 

बताया गया कि कथित घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार शाम को हुई, जब दोनों स्कूटर सवार वेसु-यूनिवर्सिटी रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर ईंधन भराने के लिए आये थे।

वीडियो में, दोनों दोपहिया वाहन में ईंधन भराते दिखे, बाद में दोपहिया पर पीछे बैठा सवार वहां से बाहर निकलते समय ईंधन डिस्पेंसर पर एक जला हुआ पटाखा फेंकता है।

बताया गया कि एक सतर्क कर्मी ने पटाखे को फटने से पहले उसे पैर से वहां से दूर कर दिया जिससे एक दुर्घटना टल गई। अधिकारी ने बताया कि पेट्रोल पंप प्रबंधक ने मंगलवार को उमरा पुलिस थाने में एक शिकायत की और भारतीय दंड सहिता की धारा 285, 286 और 336 के तहत एक मामला दर्ज किया गया।

पटेल ने कहा, ‘‘चूंकि सीसीटीवी फुटेज में स्कूटर की नंबर प्लेट आ गई थी इसलिए हम किशोरों का पता लगाने और उन्हें हिरासत में लेने में सफल रहे। ​​उनमें से एक नाबालिग है। वह कुरैशी था जो पीछे बैठा था और उसने पटाखा फेंका।’’ अधिकारी ने कहा कि किशोरों ने कबूल किया है कि उन्होंने ऐसा मनोरंजन के लिए किया और इस कृत्य के पीछे कोई अन्य गंभीर मकसद नहीं था।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?