By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 13, 2025
बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से दो भाइयों की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। स्योहारा थाना के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि शनिवार देर शाम गांव गोवर्धनपुर निवासी महेन्द्र (40) अपने छोटे भाई भूपेन्द्र (30) के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर खेत से घर लौट रहा था, तभी सुल्तानपुर के सामने तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि हादसे में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गयी। थाना प्रभारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।