Prabhasakshi NewsRoom: Amit Shah के Jammu-Kashmir दौरे से पहले दो धमाके, हाई अलर्ट घोषित

By नीरज कुमार दुबे | Sep 29, 2022

उधमपुर। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर शहर में बस स्टैंड पर खड़ी एक बस में बृहस्पतिवार सुबह विस्फोट हो गया। बताया जा रहा है कि कुछ घंटों के अंतराल में शहर में दो विस्फोट होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने ‘हाई अलर्ट’ घोषित कर दिया है। हम आपको बता दें कि बृहस्पतिवार सुबह करीब पांच बजकर 40 मिनट पर यह विस्फोट हुआ। इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है। विस्फोट में वाहन की छत और पीछे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हम आपको बता दें कि पहला धमाका दोमेल चौक पर एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक बस में बुधवार रात हुआ था। उस समय विस्फोट होने से दो लोग घायल हो गए थे। जिस बस में दूसरा धमाका हुआ वह उधमपुर जिले के बसंतगढ़ से आई थी और रात में बस स्टैंड पर रुकी थी। इसे सुबह बसंतगढ़ के लिए रवाना होना था।


बड़ी बात यह है कि यह घटनाएं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चार अक्टूबर से शुरू होने वाले दौरे से कुछ दिन पहले हुई हैं। उधमपुर-रियासी (रेंज) के पुलिस महानिरीक्षक सुलेमान चौधरी ने बताया कि विस्फोटों से दो से तीन बसों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा, ‘‘विस्फोटकों की प्रकृति और अन्य चीजों की जांच की जा रही है।’’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों से पूछताछ की गई है और घटना के आतंकवाद से जुड़े होने के पहलू को भी नकारा नहीं जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: विकास कैसे बदल रहा है जम्मू-कश्मीर की तस्वीर और तकदीर, पढ़ें खास रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि इन घटनाओं के बाद पुलिस ने ‘अलर्ट’ जारी किया है और लोगों से अपने वाहनों का ध्यान रखने को कहा है, ताकि उनमें कुछ भी संदिग्ध होने पर समय पर इसकी जानकारी मिल पाए। अधिकारियों ने बताया है कि पुलिस व अन्य सुरक्षा बलों के कर्मियों ने बस स्टैंड को घेर लिया है और वाहन सेवा शुरू करने की अनुमति देने से पहले पूरी तरह से जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि सुबह विस्फोट होने से पहले बस स्टैंड से निकले सभी वाहनों को भी जांच चौकियों पर रोक कर उनकी तलाशी ली जाएगी।


इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कल देर रात पुंछ में एक आईईडी जैसी वस्तु बरामद की है। इस मामले के सिलसिले में पुलिस ने एक महिला संदिग्ध को भी हिरासत में लिया है। आगे की जांच चल रही है। हम आपको बता दें कि गृह मंत्री के दौरे को देखते हुए इस समय पूरे जम्मू-कश्मीर में सघन तलाशी अभियान चल रहा है और चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे के दौरान अमित शाह दो ‘विशाल रैलियों’ को संबोधित करेंगे। दोनों रैली स्थलों- राजौरी और बारामूला का दौरा करके आए पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा है कि सुरक्षा की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बताया जा रहा है कि गृहमंत्री चार और पांच अक्टूबर को जम्मू के राजौरी और कश्मीर के बारामूला आएंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा के एक नेता ने बताया है कि रैली को संबोधित करने से पहले अमित शाह माता वैष्णो देवी के मंदिर में दर्शन करने भी जा सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा