Jammu and Kashmir में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के दो सहयोगी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2023

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से एक आईईडी समेत हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर जिले के सोपोर में सैदपोरा बाईपास क्षेत्र के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों के मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान घेरा तोड़ने की कोशिश कर भागने का प्रयास कर रहे दो लोगों को पकड़ा गया।

प्रवक्ता ने बताया कि उनकी पहचानसैदपोरा के बहल मोहल्ला निवासी कैसर मंजूर मीर और शालपोरा के रहने वाले मुजफ्फर मजीद मीर के रूप में हुई है। प्रवक्ता ने कहा कि पूछताछ के दौरान, दोनों गिरफ्तार लोगों ने कबूल किया कि वे सोपोर के ब्रथ कलां के स्थानीय सक्रिय आतंकवादी बिलाल अहमद मीर के सहयोगियों के रूप में काम कर रहे थे, जो प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर से जुड़ा हुआ है। प्रवक्ता ने कहा कि उनके कब्जे से पिस्तौल की 15 गोलियां, एके-47 की 25 गोलियां, एक आईईडी और दो हथगोले आदि बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन, वैश्वविक नेताओं को पीएम मोदी ने दिए ये उपहार

NDA या INDIA... महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार, शनिवार को आएंगे नतीजे, UP पर भी नजर

OpenAI ला रही वेब ब्राउजर, गूगल को मिल रही कांटे की टक्कर

लोकायुक्त संशोधन विधेयक विधान परिषद में पेश, नारा लोकेश ने गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता पर दिया जोर