Maharashtra में 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के हाथी दांत के साथ दो लोग गिरफ्तार

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2023

Maharashtra में 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के हाथी दांत के साथ दो लोग गिरफ्तार

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के हाथी दांत बरामद किए। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने इसके साथ ही पशुओं के अंगों की तस्करी में शामिल एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है। अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को यहां कोपरी इलाके में जाल बिछाया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में से एक मुंबई का रहने वाला है और दूसरा तमिलनाडु का रहने वाला है।

इसे भी पढ़ें: PM ने Congress पर तंज कसते हुए कहा- जिस पार्टी की वारंटी खत्म हो गयी उसकी गारंटी का कोई महत्व नहीं

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विकास घोड़के ने बताया कि पुलिस ने उनके पास से दो-दो किलोग्राम के दो हाथी दांत बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत 1.5 करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान तमिलनाडु के कृष्णागिरि के रहने वाले मोहम्मद रफी इब्राहिम सैय्यद (41) और मुंबई के अंधेरी के रहीम बादशाह खान (35) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि दोनों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों को हाथी के दांत कहां से मिले और वे उन्हें किसे बेचने वाले थे।

प्रमुख खबरें

जगन ने अगले साल YSRCP के पूर्ण अधिवेशन की घोषणा की, नायडू की विफलताओं को उजागर करने का लिया संकल्प

जगन ने अगले साल YSRCP के पूर्ण अधिवेशन की घोषणा की, नायडू की विफलताओं को उजागर करने का लिया संकल्प

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में PSL मैच कैंसिल, ड्रोन हमले की चपेट में आया Stadium

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ आ खड़ा हुआ ब्राजील, पीएम मोदी को फोन कर जानें क्या कहा

भारत-पाक तनाव के मद्देनजर कर्नाटक सरकार ने एहतियाती कदम उठाए: सिद्धरमैया