विधायक और ब्लॉक समिति के अध्यक्ष की हत्या की साजिश रचने में दो गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 15, 2022

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) के विधायक विपुल दुबे और ब्‍लाक समिति के अध्‍यक्ष मनोज मिश्रा की हत्या की साज़िश रचने के आरोप में आगरा जेल में बंद पूर्व विधायक विजय मिश्रा, उनकी पूर्व एमएलसी पत्नी,भतीजा और बेटी सहित कुल छह लोगों के खिलाफ जिले के गोपीगंज थाना में रविवार को मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार ने रविवार को बताया कि शनिवार को एक वीडियो सामने आया जिसमें ज्ञानपुर के विधायक विपुल दुबे की हत्या करके यहां उपचुनाव करने की बात की जा रही थी।

इसे भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति नायडू शेख खलीफा के निधन पर शोक व्यक्त करने यूएई पहुंचे

उन्होंने बताया कि मामले का संज्ञान लेकर सदाम हुसैन, सोनू तिवारी उर्फ़ शिव कुमार तिवारी को हिरासत में लेकर दोनों से पूछताछ की गई। उन्‍होंने बताया कि पूछताछ में दोनों ने पुलिस को जानकारी दी कि आगरा जेल में बंद विजय मिश्रा और उनके भतीजे मनीष मिश्रा यहां कई बार अदालत में पेशी पर आये थे, जहां दोनों ने मिलकर विधायक विपुल दुबे और वर्तमान में डीघ ब्लाक की तीन सदस्यीय समिति के अध्यक्ष मनोज मिश्रा की हत्या को अंजाम देने की साजिश रची थी। पूछताछ के हवाले से उन्होंने बताया कि सद्दाम और सोनू ने पूछताछ में कबूल किया कि हम दोनों विजय मिश्रा की पत्नी रामलली मिश्रा और बेटी रीमा पांडेय से सुपारी की रकम लेने उनके पुराने घर में गए और वहां जो लोग मिले, उनसे चाची और बेटी को बुलाने की बात कहे पर किसी ने इसका वीडियो बना लिया है, यह जानकारी नहीं थी।

इसे भी पढ़ें: त्रिपुरा में आदिवासी किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक बलात्कार करने और वाराणसी की गायिका से सामूहिक दुष्कर्म में पीड़िता के घर में घुस कर हमला करने के मामले मे डीघ ब्लाक प्रमुख बनने के बाद मनीष मिश्रा जौनपुर जेल में बंद है। उनके जेल में बंद होने से विकास कार्यों के संचालन के लिए प्रशासन ने डीह ब्‍लाक में तीन सदस्‍यीय समिति बनाकर मनोज मिश्रा को उसका अध्‍यक्ष बनाया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में पूर्व विधायक विजय मिश्रा, उनकी पत्नी रामलली मिश्रा ,भतीजा मनीष मिश्रा, बेटी रीमा पांडेय और सुपारी लेकर हत्या करने का ठेका लेने वाले सद्दाम हुसैन और सोनू तिवारी उर्फ़ शिव कुमार के खिलाफ जिले के गोपीगंज थाने में राज कमल तिवारी ने तहरीर दी जिसके आधार पर धारा 386 (मृत्‍यु की योजना बनाकर वसूली), 120 बी (साजिश) 115 (दंडनीय अपराध के लिए प्रेरित करना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्‍होंने बताया कि सद्दाम और सोनू को गिरफ़्तार कर लिया गया है और मामले में जांच की जा रही है। एसपी ने बताया कि विधायक विपुल दुबे के आवास पर पुलिस की गार्द तैनात करने के साथ मनोज मिश्रा को भी सुरक्षा प्रदान कर दी गई है।

प्रमुख खबरें

शीतकालीन सत्र के दौरान स्थगन, व्यवधान के कारण बर्बाद हुए 65 घंटे, छाया रहा अडानी-सोरोस का मुद्दा

Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र विधानसभा ने 33,788.40 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगों को किया पारित, मासिक सहायता बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी

Sports Recap 2024: इस साल कोहली- रोहित सहित इन खिलाड़ियों के घर गूंजी किलकारी, विदेशी प्लेयर्स भी शामिल

अपने विवादित भाषणों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं Parvesh Verma, दिल्ली दंगों में लगे थे गंभीर आरोप