Twitter ने ब्लू टिक के लिए खातों का सत्यापन शुरू किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2021

नयी दिल्ली।  ट्विटर ने गुरुवार से खातों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी जिसके बाद सत्यापित खातों में ब्लू टिक (नीले रंग का सत्यापित सही का निशान) लगेगा। ट्विटर ने अपने सार्वजनिक सत्यापन कार्यक्रम को कुछ साल पहले रोक दिया था। हालांकि पिछले साल उसने कहा था कि वह 2021 में फिर से खातों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू करेगी। गुरुवार को कंपनी ने कहा कि उसने उन खातों से स्वाचालित तरीके से ब्लू टिक हटाना शुरू कर दिया है जो सत्यापन के नये मानदंडों को पूरा नहीं करते।

इसे भी पढ़ें: बंद होने वाला है भारत का पॉपुलर वेब सर्च इंजन Microsoft Internet Explorer!

ट्विटर ने एक ब्लॉग में कहा, हमें यह बताने में खुशी हो रही है कि आज से हम अपनी नयी सत्यापन आवेदन प्रक्रिया शुरु करेंगे और ट्विटर पर सत्यापन के लिए लोगों के आवेदनों की समीक्षा करेंगे। ट्विटर पर सत्यापन को ज्यादा पारदर्शिता, विश्वसनीयता और स्पष्टता देने की हमारी योजना के लिहाज से यह शुरुआत एक मील का पत्थर है। कंपनी ने बताया कि बार-बार ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने वाले सत्यापित खातों से ब्लू टिक हटा लिए जाएंगे। ब्लू टिक उन तरीकों में शामिल है जिनके जरिए ट्विटर लोगों को ज्यादा जन रुचि वाले खातों की विश्वसनीयता तय करने में मदद करती है। उपयोगकर्ताओं को इस बात को लेकर ज्यादा संदर्भ मिलता है कि वे किसके साथ बातचीत कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

उत्तर प्रदेश: विराट अनुष्का ने मथुरा में संत प्रेमानंद का आशीर्वाद लिया

तमिलनाडु के मंदिर में ‘हवन’ मेरी सुरक्षा, मन की शांति के लिए किया गया : शिवकुमार

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में कबायली परिषद की बैठक के दौरान गोलीबारी, चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश: युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार