टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अलग हो चुके पति निखिल पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई, क्रूरता और धोखाधड़ी का आरोप लगाया

By दिव्यांशी भदौरिया | Aug 04, 2024

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की निखिल पटेल से दूसरी शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई। शादी के कुछ ही महीनों के भीतर दोनों अलग हो गए। अब दलजीत ने कथित तौर पर अपने अलग हो चुके पति निखिल पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने 2 अगस्त को मुंबई के अग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 85 और 316 (2) के तहत शिकायत दर्ज कराई थी। इसका मतलब यह है कि दलजीत ने निखिल पर क्रूरता और आपराधिक विश्वासघात का आरोप लगाया है।

बता दें कि केन्या में रहने वाले निखिल पटेल इस समय भारत में हैं। वह शुक्रवार को मुंबई पहुंचे तो उन्हें अपनी कथित गर्लफ्रेंड के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया। यह पहली बार नहीं है जब दलजीत कौर ने अपने पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। इस साल जून में, अभिनेत्री ने निखिल के खिलाफ नैरोबी सिटी कोर्ट का रुख किया और निखिल पटेल को उन्हें या उनके बेटे को केन्या में उनके घर से बेदखल करने से रोकने के लिए स्थगन आदेश प्राप्त किया।

दलजीत कौर पहले भी शिकायत कर चुकी हैं

इससे पहले निखिल ने दलजीत को कानूनी नोटिस भी भेजा था और उन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, निखिल पटेल ने कहा था कि दलजीत कौर के उन पर शादी के बाद भी किसी और के साथ संबंध का आरोप लगाने वाले सोशल मीडिया पोस्ट भारतीय दंड संहिता, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 (भारत) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2012 (भारत) के तहत गलत थे।

दलजीत कौर और निखिल पटेल की शादी

दलजीत कौर और निखिल पटेल मार्च 2023 में शादी के बंधन में बंधे। हालांकि, दोनों ने शादी के 10 महीने बाद इस साल की शुरुआत में तलाक के लिए अर्जी दी। निखिल ने भी मई में अपने अलगाव की पुष्टि की थी, जब उन्होंने कहा था कि इस साल जनवरी में, दलजीत ने अपने बेटे जेडन के साथ केन्या छोड़ने और भारत लौटने का फैसला किया, जिसके कारण अंततः उनका अलगाव हुआ। पटेल ने कहा, 'हम दोनों को लगा कि हमारे परिवार की नींव उतनी मजबूत नहीं है जितनी हमने उम्मीद की थी, जिससे दलजीत के लिए केन्या में बसना मुश्किल हो गया।'

शुक्रवार को दलजीत ने निखिल के जन्मदिन के मौके पर अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। एक्ट्रेस ने निखिल पर उसे चोट पहुंचाने का आरोप लगाया और लिखा, 'अपने पीआर लेखों के माध्यम से मुझे दी गई तारीख से बहुत पहले मेरा सामान भंडारण गृह में भेजने से लेकर उस दीवार को मिटाने तक, जिस पर मैंने महीनों तक अपनी चूड़ियों से पेंटिंग की थी, जो मुझे बहुत पसंद थी। तुम्हारे पास मुझे चोट पहुंचाने के कई तरीके हैं और मैं जानता हूं कि तुमने अभी तक काम पूरा नहीं किया है। तुम्हें जल्द ही और रास्ते मिलेंगे।'

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम