Smartphone Tips: इस सेटिंग को कर दें ऑन, कोई भी आपका फोन स्विच ऑफ नहीं कर पाएगा

By दिव्यांशी भदौरिया | Jul 09, 2024

आज के समय मे फोन को सुरक्षित रखना बेहद जरुरी है। फोन का इस्तेमाल हम कई सारे महत्वपूर्ण काम के लिए करते हैं। बहुत से लोग अपने फोन में अहम दस्तावेजों को स्टोर करके रखते हैं। ऐसे में अगर आपका फोन की सुरक्षा की चिंता रहती है तो यह लेख आपके लिए है कि कैसे आप अपने फोन को सुरक्षित रख सकते हैं।

आपके बिना परमिशन के कोई फोन स्विच ऑफ नहीं कर पाएगा

फोन की सुरक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि आपका फोन कोई भी स्विच ऑफ नहीं कर पाएगा। इसके लिए आप पासवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ट्रिक के जरिए कोई भी आपकी मंजूरी के बिना आपके फोन को स्विच ऑफ नहीं कर पाएगा। फोन को स्विच ऑफ करने से पहले पासवर्ड दर्ज करना होगा।

ऐसे करें पासवर्ड सेट

- सबसे पहले आप फोन की सेटिंग में जाएं।

- इसके बाद सर्च बार में पासवर्ड लिख दें।

- हर फोन की सेटिंग अलग-अलग होती है, ऐसे में किसी अन्य डिवाइस में यह फीचर  पावर ऑफ के नाम से  हो सकता है।

- सर्च बार में खोजने के बाद आप पावर ऑफ के लिए जरुरी पासवर्ड के लिए विकल्प मिल जाएगा। हालांकि, यह फीचर कुछ ही स्मार्टफोन में मौजूद है। 

- पावर ऑफ के लिए जरुरी पासवर्ड के विकल्प पर क्लिक करें।

- फिर आपको फोन की लॉक स्क्रीन का पासवर्ड दर्ज करना होगा।

- इसके बाद अपने फोन का लॉक स्क्रीन डालें और फिर जब कोई भी आपकी मंजूरी के बिना फोन को स्विच ऑफ करने की कोशिश करेगा तो उसे पासवर्ड दर्ज करना होगा। 

- इस तरह से फोन की सुरक्षा में इजाफा हो जाएगा।

प्रमुख खबरें

भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन, वैश्वविक नेताओं को पीएम मोदी ने दिए ये उपहार

NDA या INDIA... महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार, शनिवार को आएंगे नतीजे, UP पर भी नजर

OpenAI ला रही वेब ब्राउजर, गूगल को मिल रही कांटे की टक्कर

लोकायुक्त संशोधन विधेयक विधान परिषद में पेश, नारा लोकेश ने गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता पर दिया जोर