अगर आप हल्दी का ऐसे करेंगे इस्तेमाल तो गायब हो जाएंगे पिंपल्स

By कंचन सिंह | Nov 20, 2019

पिंपल्स एक ऐसी समस्या है जिससे शायद ही कोई बचा है और इससे बचने के लिए आप ढेरों उपाय भी करते हैं, मगर नतीजा कुछ खास नहीं निकलता है। वैसे मुहांसों से छुटकापा पाने के लिए महंगी क्रीम की बजाय घरेलू तरीके ज़्यादा सुरक्षित होते हैं क्योंकि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। आपके किचन में रखी हल्दी भी मुहांसों से छुटकारा पाने का कारगर तरीका है।

 

हल्दी पुराने ज़माने से ही औषधि के रूप में इस्तेमाल होती रही है। हल्दी वाला दूध पीने से लकर त्वचा निखारने के लिए हल्दी का उबटन लगाने की परंपरा सदियों पुरानी है। एंटीसेप्टिक हल्दी में ढेरों गुण मौजूद हैं जो घाव भरने से लेकर त्वचा का रंग निखारने तक कई काम करता है। पिंपल्स के लिए इलाज में भी हल्दी बहुत उपयोगी है। चलिए आपको बताते हैं किस तरह हल्दी का इस्तेमला करके आप ज़िद्दी मुहांसों से छुटकारा पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: इन उपायों को अपनाने के बाद छूमंतर हो जाएंगे आंखों के नीचे काले घेरे

हल्दी और बेसन

1 टीस्पून हल्दी, 2 टीस्पून बेसन और 2-3 टीस्पून गुलाब जल या दही को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। इस पेस्ट को पिंपल्स पर लगाकर 15-20 मिनट तक रहने दें। फिर पानी से धो लें। हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करने पर अच्छे परिणाम मिलेंगे।

 

हल्दी और शहद

हल्दी के साथ शहद का मिश्रण भी त्वचा के लिए बहुत लाभदायक होता है। 1/2 टीस्पून शहद में 1 टीस्पून हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे पिंपल्स वाली जगह पर लगाएं। करीब 10-12 मिनट के बाद पानी से धो लें। इसे आप सप्ताह में कई बार लगा सकती हैं।

 

हल्दी के साथ नीम

थोड़े से नीम के पत्तों को पानी में उबालकर पीस लें। इसमें 1/4 टीस्पून हल्दी मिलाएं और इस पेस्ट को पिंपल्स पर लगाएं। पैक को सूख जाने पर पानी से धो लें। बेहतर परिणाम पाने के लिए इस पेस्ट को हफ्ते में कम से कम दो बार पिंपल्स वाली जगह पर लगाएं। 

इसे भी पढ़ें: इन मेकअप हैक्स के बारे में कितना जानते हैं आप

हल्दी और दूध

हल्दी और दूध न सिर्फ खांसी दूर करता है, बल्कि पिंपल्स से भी छुटकारा दिलाता है। 2 टेबलस्पून दूध में 1/2 टीस्पून हल्दी मिलाएं और इस मिश्रण को रूई की मदद से पिंपल्स के ऊपर लगाएं। 10 मिनट के बाद पानी से धो लें। हर दूसरे दिन इसका इस्तेमाल करने से मुहांसों से जल्द राहत मिलेगी।

 

हल्दी और एलोवेरा

हल्दी और एलोवेरा दोनों ही त्वचा को स्वस्थ रखते हैं। आधा चम्मच हल्दी में 2 चम्मच एलोवेरा मिलाकर पेस्ट बनाएं और इस मिश्रण को पिंपल्स पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर धो लें। रोज़ाना इसे लगाने से ही कुछ ही दिनों में आपकी त्वचा बेदाग हो जाएगी।

 

कंचन सिंह

 

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा