टर्किश कप में अब भारतीय महिला टीम के सामने हांगकांग की चुनौती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2024

पहले मैच में एस्तोनिया को हराने के बाद भारतीय महिला फुटबॉल टीम टर्किश कप के दूसरे मैच में शनिवार को हांगकांग के खिलाफ इस लय को जारी रखने उतरेगी। भारत ने पहले मैच में एस्तोनिया को 4 . 3 से हराया था।

जो सीनियर महिला टीम की किसी यूरोपीय टीम के खिलाफ पहली जीत थी। इससे छाओबा देवी की कोचिंग वाली टीम का मनोबल बढा होगा। फीफा रैंकिंग में 79वें स्थान पर काबिज हांगकांग के खिलाफ भारत का यह पांचवां मैच होगा।

भारत ने पिछले चारों मैच जीते हैं जिनमें 11 गोल दागे और दो गोल गंवाये। आखिरी बार 2019 में एक दोस्ताना मुकाबले में भारत ने प्यारी शाशा के गोल के दम पर जीत दर्ज की थी। प्यारी ने एस्तोनिया के खिलाफ पहले मैच में भी गोल दागा। भारत इस समय तीन अंक और प्लस एक का गोल औसत लेकर तालिका में शीर्ष पर है जबकि हांगकांग का खाता भी नहीं खुला है और वह आखिरी स्थान पर है।

प्रमुख खबरें

महाकुंभ मेला 2025 बनेगा इकोनॉमी का ग्रोथ इंजन, जानें कैसे 45 दिन में बदल जाएगी UP की अर्थव्यवस्था

केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ी, महिला सम्मान योजना की होगी जांच, LG ने दिए आदेश

बुढ़ापे का दर्द (व्यंग्य)

दोस्त हो तो अमेरिका जैसा, हूतियों ने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल से बोला हमला, THAAD ने हवा में ही कर दिया धुंआ-धुंआ