By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 07, 2017
इस्तांबुल। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने कतर का समर्थन करते हुए कहा है कि वह मुश्किल दौर का सामना कर रहे इस खाड़ी देश के साथ संबंध ‘विकसित करना’ चाहते हैं। एर्दोआन ने मंगलवार को अंकारा में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कतर के खिलाफ पाबंदियां अच्छी बात नहीं है।’’
उन्होंने पिछले साल तुर्की में तख्तापलट की नाकाम कोशिश का हवाला देते हुए कहा, ‘‘तुर्की कतर के साथ उसी तरह से अपने रिश्तों को जारी रखेगा और विकसित करेगा जैसे हम उन दूसरे मित्रों के साथ रिश्ता रखते हैं जिन्होंने सबसे मुश्किल समय में हमारा साथ दिया था।’’ तुर्की का कतर के साथ निकट संबंध है, हालांकि दूसरे खाड़ी देशों के साथ भी उसके अच्छे संबंध हैं।