तुर्किये को गर्व होगा, अगर भारत जैसा देश यूएनएससी का स्थायी सदस्य बने : एर्दोआन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 11, 2023

तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने रविवार को कहा कि अगर भारत जैसा देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) का स्थायी सदस्य बनता है तो उनके देश को ‘‘गर्व’’ होगा।

एर्दोआन ने कहा कि सभी गैर-पी5 सदस्यों को बारी-बारी से सुरक्षा परिषद का सदस्य बनने का अवसर मिलना चाहिए। वह एक मीडिया ब्रीफिंग में सवाल का जवाब दे रहे थे।

पी5 या सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों - चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका - के संदर्भ में तुर्किये के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘दुनिया पांच से कहीं बड़ी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें गर्व होगा अगर भारत जैसा देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बन जाए।

प्रमुख खबरें

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

International Day for Tolerance: असहिष्णुता शांति ही नहीं, स्वास्थ्य के लिये भी घातक

Karoline Leavitt कौन हैं ? ये लड़की 27 साल की उम्र में बनने जा रही हैं US White House की सबसे युवा प्रेस सचिव

आतंकवादी अब अपने घरों में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं: प्रधानमंत्री मोदी