Israel के लिए जासूसी करने का संदेह, Turkey ने 33 लोगों को हिरासत में लिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 03, 2024

अंकारा। तुर्किये के अधिकारियों ने इजराइल के लिए जासूसी करने के संदेह में 33 लोगों को हिरासत में लिया है। तुर्किये की सरकारी समाचार एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी अनादोलु की खबर के अनुसार अधिकारी अब भी 13 उन अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं जिनके बारे में समझा जाता है कि उनके संबंध इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद से हैं।

एजेंसी के अनुसार इन संदिग्धों को इस्तांबुल और सात अन्य प्रांतों में छापे के दौरान हिरासत में लिया गया। अनादोलु के मुताबिक इन संदिग्धों को कथित तौर पर तुर्किये में रहने वाले फलस्तीनियों के साथ-साथ उन लोगों की जासूसी करने के लिए भर्ती किया गया था जो इजराइली सरकार का विरोध करते हैं। खबर के अनुसार कि इजरायली अधिकारियों ने कथित तौर पर सोशल मीडिया के जरिए इन संदिग्धों से संपर्क किया था।

प्रमुख खबरें

हैरिस के भाषणों में भी जिक्र नहीं, दरकिनार किए जाने से निराश हुए बाइडेन

Haryana Elections 2024: शनिवार को वोटिंग, 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

इजरायल ने बेरूत में किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन यूनिट का कमांडर ढेर

मार्शलों को बहाल करने की BJP ने की मांग, विजेंद्र गुप्ता ने पूछा- 7 महीनों तक उन्हे सैलरी क्यों नहीं दी गई?