By रितिका कमठान | Dec 25, 2022
टीवी सीरियल की अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की आत्महत्या के बाद से हर कोई शॉक हो गया है। सिर्फ 20 वर्ष की उम्र में टैलेंटेड अभिनेत्री ने फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारों का कहना है कि तुनिशा जिंदादिल थी, जो अपनी मुस्कान और खुशमिजाजी से सभी का दिल जीतने में माहिर थी। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने अभिनेत्री के कोस्टार शीजान मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया है।
इसी बीच शीजान मोहम्मद खान के वकील का भी बयान सामने आया है। वकील शरद राव का कहना है कि शीजान दोषी नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस और कोर्ट इस मामले की जांच में जुटी है। शीजान को कोर्ट में पेश किया जा चुका है। मगर उनपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं।
बता दें कि पुलिस ने उनके साथी कलाकार पार्थ जुत्शी से भी पूछताछ की है। पार्थ ने बताया कि उनसे इस मामले में पुलिस ने सामान्य सवाल किए है। उन्होंने कहा कि तुनिषा के पर्सनल जीवन के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पुछताछ में सेट पर माहौल को लेकर सवाल पुछे है। उन्होंने कहा कि वो सेट पर थोड़ी परेशान दिखती थी।
बीजेपी नेता का भी बयान आया सामने
इसी बीच बीजेपी नेता राम कदम ने कहा है कि अगर इस मामले में लव जिहाद का एंगल सामने आता है तो इसकी भी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि तुनिषा के परिवार को न्याय मिलेगा। दोषी को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
बता दें कि तुनीषा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि तुनिषा की मौत दम घुटने के कारण हुई है। इस मामले में पुलिस तुनिषा के साथी कलाकारों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं अभिनेत्री की मौत के बाद पुलिस लगातार मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
सोमवार को होगा अंतिम संस्कार
पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद माना जा रहा था कि अभिनेत्री का अंतिम संस्कार रविवार 25 दिसंबर को किया जाएगा। मगर अब अभिनेत्री का अंतिम संस्कार 26 दिसंबर सोमवार को किया जाएगा। तुनिषा का शव परिवार को सौंपा जाना था जिसके बाद 4-4.30 बजे अभिनेत्री का अंतिम संस्कार होना था। मगर अब अभिनेत्री का अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा।