मैं अब अभिनेता बनना चाहता हूं, शेफ नहींः मेटिन रे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 20, 2017

मुंबई। सलमान खान की आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट' के नन्हें कलाकार मेटिन रे भले ही पहले शेफ बनना चाहते थे लेकिन अब उनकी तमन्ना एक अभिनेता बनने की है। अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर के पांच वर्षीय बाल कलाकार को एक विशेष कार्यक्रम के दौरान पहली बार मीडिया से रूबरू करवाया गया। 'ट्यूबलाइट' की एक पर्दे के पीछे के दृश्यों की वीडियो में मेटिन फिल्म के सेट पर शिकायत करते नजर आ रहे हैं कि उन्हें शूटिंग करने में बिल्कुल मजा नहीं आ रहा क्योंकि वह शेफ बनना चाहते हैं। सलमान ने जब अपने युवा सह-कलाकार से मीडिया को यह बताने को कहा कि वह भविष्य में क्या बनना चाहते हैं तो मेटिन ने कहा, 'मैं एक अभिनेता बनना चाहता हूं। अब अभिनेता बन गया तो बन गया।' 

उन्होंने कहा, 'मैं खाली समय में खाना बनाऊंगा।' मेटिन ने जब सलमान से उनके बारे में कुछ कहने को कहा तो 'दबंग' अभिनेता ने कहा, 'मैं मेटिन के बारे में क्या कहूं। वह सुपरस्टार है, वह ईटानगर का सुपरस्टार है।' 'ट्यूबलाइट' का निर्देशन कबीर खान ने किया है फिल्म में अभिनेता सोहेल खान और चीन की अदाकारा झू झू भी हैं। फिल्म इस शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?