शाम के नाश्ते में जरूर ट्राई करें स्वादिष्ट पालक के पतौड़े, बच्चों को भी पसंद आएगी ये डिश

By प्रिया मिश्रा | May 26, 2022

पतौड़े एक बेहद स्वादिष्ट और कम तेल में बनाने वाला नाश्ता है। खासतौर पर बारिश के मौसम में इन्हें खाने का मजा ही कुछ और होता है। पतौड़े को आमतौर पर अरबी के पत्तों से बनाया जाता है। लेकिन आज हम आपको पालक के पतौड़े बनाने की रेसिपी बताने जा रहे है । यह खाने में बहुत स्वादिष्ट होते हैं और साथ ही बहुत हेल्दी भी होते है। आइए जानते हैं पालक के पतौड़े बनाने की रेसिपी -

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में इस आसान रेसिपी से बनाएं अलसी का रायता, स्वाद के साथ मिलेगी सेहत भी

पालक के पतौड़े बनाने की सामग्री 

बेसन - 1 कप 

पालक - 500 ग्राम

अदरक का टुकड़ा

हरी मिर्च - 4 या 5

अजवाइन - आधा चम्मच 

नमक - स्वादानुसार 

लाल मिर्च - आधा चम्मच 

नींबू - 1 

4-5 लहसुन की कलियां

मक्खन - एक चम्मच 

हींग - चुटकीभर 

सरसों का तेल

इसे भी पढ़ें: चाय के साथ कुछ अच्छा खाने का है मन तो बनाएं बेसन फ्राई

पालक के पतौड़े बनाने की विधि

सबसे पहले पालक को अच्छे से साफ करके काटकर और धोकर 5-10 मिनट के लिए जाली वाली प्लेट में रख दें।

अब एक बर्तन में बेसन लें और उसमें नमक, लाल मिर्च, तेल, अदरक, हरी मिर्च-लहसुन पेस्ट डाल दें। 

इसके बाद इसमें पालक डालकर सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिक्स कर लें।

अब गैस पर एक पतीले में पानी रख देंगे और उसपर चलनी रख देंगे। 

जैसे ही पानी उबलने लगेगा छलनी में बेसन के मिश्रण वाले आटे के गोल या लंबे शेप में हाथों से बनाकर छलनी पर रख देंगे। फिर पूरी छलनी में भरने के बाद ढक्कन लगाकर पकने देंगे। 

आप चाहें तो इडली स्टैंड में भी बना सकते हैं। 

फिर पकने के बाद गैस से उतार लेंगे व ठंडा होने के बाद इन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लेंगे।

अब दूसरी कढ़ाही में मक्खन डालेंगे व हिंग की छौंक लगाकर कटे पतौड़े डालकर हल्का भूनकर गैस बंद कर देंगे। 

फिर नींबू निचोड़ कर हल्के-हल्के मिक्स कर देंगे। 

आप इसे टोमैटो सॉस या किसी भी चटनी के साथ खा सकते हैं।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ