मनचाहे जीवनसाथी की तलाश होगी खत्म, बस आजमाएं वास्तु की ये आसान टिप्स

By प्रिया मिश्रा | Mar 07, 2022

हर किसी को मनचाहे जीवनसाथी की चाहत होती है। वैसे तो कहा जाता है कि जोड़ियाँ ऊपर से बनकर आती हैं, लेकिन मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए आप चायनीज वास्तुशास्त्र फेंगशुई के कुछ उपाय आजमा सकते हैं। फेंगशुई में कुछ ऐसे अचूक उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर आपके अंदर पॉजिटिव एनर्जी आएगी और लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे। आइए जानते हैं क्या हैं ये उपाय - 


अपने कमरे में आर्ट वर्क और लैंडस्केप वॉलपेपर्स लगाएं। इस तरह की चीज़ें कमरे में लगाने से आपके अंदर सकारात्मकता आएगी। वहीं, बेडरूम में कभी भी डूबते सूरज की तस्वीर और पोस्टर नहीं लगानी चाहिए क्योंकि इससे आपके अंदर नेगेटिव एनर्जी पैदा होती है।

इसे भी पढ़ें: 10 मार्च से शुरू होंगे होलाष्टक, जानें क्यों नहीं किए जाते शुभ कार्य

बेडरूम में कभी भी सिंगल चेयर, सोफा आदि न रखें। बैडरूम में चेयर या सोफ हमेशा जोड़े में रखें। कमरे में सिंगल चेयर या सोफे रखने से आपको ऐसा लगेगा  कि आपको अकेले रहना पसंद है।


फेंगशुई के अनुसार बेडरूम में दीवार और बेड के बीच इतना गैप होना चाहिए कि किसी भी तरफ से आने-जाने की दिक्क्त न हो। सोते समय आपका पैर दरवाजे की तरफ नहीं होना चाहिए। 


फेंगशुई में बेडरूम में ऊँट की तस्वीर लगाना बेहद शुभ माना जाता है। कमरे में ऊँट की तस्वीर लगाने से लवलाइफ अच्छी रहती है। लेकिन ध्यान रहे कि कमरे में ऊंट की तस्वीर जोड़े वाली होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: बहुत भाग्यशाली होते हैं वो लोग जिनके हाथों में होती है यह रेखा, हर क्षेत्र में मिलती है सफलता

फेंगशुई के अनुसार कमरे के दक्षिण-पश्चिम दीवार को लाल रंग से पेंट करवाना लव लाइफ के लिए शुभ माना जाता है। यह दीवार आपके रिलेशनशिप के लिए महत्वपूर्ण होती है। इससे आप ज़िंदगी के प्रति उत्साहित रहते हैं। 


फेंगशुई के अनुसार बेड के सामने या ऊपर सीलिंग पर आइना नहीं लगाना चाहिए। इससे लवलाइफ में दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

IPL 2025: Krunal Pandya को मिली नई टीम, आरसीबी ने 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा

संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल होंगे इंजीनियर राशिद? दायर की जमानत याचिका, कोर्ट ने NIA से मांगा जवाब

Chai Par Sameeksha: Maharashtra में Mahayuti, Jharkhand में I.N.D.I.A., जनता ने क्या संदेश दिया है

Bihar: हार कर भी कैसे जीत गए प्रशांत किशोर? जन सुराज ने बढ़ाई तेजस्वी यादव की टेंशन