Monsoon Intimacy Positions । पार्टनर के साथ रोमांटिक होने का मौसम है मानसून, ज्यादा मजे के लिए इन पोजीशन को करें ट्राई

By एकता | Jun 26, 2023

झमाझम बारिश के साथ मानसून ने दस्तक दे दी है। रोमांस करने के लिए ये मौसम एक दम परफेक्ट है। मानसून की बरसात एक गैर-रोमांटिक व्यक्ति को भी रोमांटिक बना देती है। बारिश की बूंदें जमीन पर गिरते ही लोगों के दिलों में रोमांस का तड़का लग जाता है। सुहाने और ताजगी भरे दिन लोगों को पार्टनर के ज्यादा से ज्यादा करीब रहने पर मजबूर करते हैं। रोमांटिक रिश्ता बनाने के लिए बरसात की रातों से बेहतर शायद ही कुछ हो सकता है। गर्मी की तपिश की वजह से रिश्तों में जो रोमांस खत्म हो जाता है, बारिश का मौसम उसे फिर से पाने के लिए हैं। इसलिए इसका भरपूर फायदा उठाएं और जी भर कर अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पलों का आनंद लें। आज हम कुछ सेक्स पोजीशन के बारे में बता रहे हैं, जो बरसात के मौसम में आपके रोमांटिक पलों के मजे बढ़ाने का काम करेंगी।


मिशनरी- बरसात के मौसम में सेक्स करने के लिए मिशनरी पोजीशन बेस्ट रहेगी। ये एक सिंपल और अच्छी पोजीशन है, जो ज्यादा मजे देने के लिए है। आप चाहें तो इसे बिस्तर पर ट्राई कर सकते हैं या बारिश की बूंदों के बीच भी इस पोजीशन में सेक्स करने का लुफ्त उठा सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Relationship Tips । इससे पहले कि आप अपने रिश्ते को खत्म कर दें, एक बार इन टिप्स को आजमाएं


काउगर्ल- मानसून में सेक्स के मजे लेने के लिए काउगर्ल भी एक बढ़िया पोजीशन है। बरसात के बीच पार्टनर के ऊपर बैठकर सेक्स करने से सेशन का रोमांच डबल हो जाएगा। इतना ही नहीं आप चाहें तो पार्टनर के ऊपर बैठने के दौरान अपने हाथों को उनके चेहरे के पास लेकर जा सकती है। ऐसा करने से ठंड में गर्मी का एहसास होगा, जो सेक्स सेशन को और ज्यादा गर्म बना देगा।

 

इसे भी पढ़ें: Positions For Overweight Couples । लव लाइफ का विलेन बन गया है मोटापा? इन पोजीशन को करें ट्राई, मिलेगा भरपूर आनंद


स्पूनिंग- बरसात के मौसम की ठंडी शामों में पार्टनर से लिपटकर सेक्स करने से बेहतर क्या हो सकता है? ये आरामदायक और मजे देने वाली पोजीशन है, जो सेक्स के मजे बढ़ा देती है। बारिश की बूंदों को गिरते हुए देखते हुए पार्टनर के साथ स्पूनिंग पोजीशन में सेक्स का लुफ्त उठाएं।


लोटस- बारिश में रोमांस और सेक्स का एक साथ आनंद लेने के लिए लोटस एक बेहतरीन पोजीशन है। ये शरीर से शरीर की गर्मी से गर्माहट पैदा करती है, जो सेशन को लंबा चलने पर मजबूर करती है। पार्टनर की गोद में बैठकर सेक्स करना और इस दौरान किस करने का लुफ्त उठाना रोमांटिक पलों को यादगार बना देता है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत