By विंध्यवासिनी सिंह | Jun 20, 2023
एक तरफ जहां हम 5G की दुनिया में कदम रख चुके हैं और देश के कई शहरों में 5जी सर्विस शुरू भी हो चुकी है, तो वहीं अभी भी कमजोर नेटवर्क और कॉल ड्रॉप की समस्या बनी हुई है। कई बार तो स्थिति ऐसी हो जाती है कि, आप लगातार किसी से बात करना चाह रहे हैं और आपका फोन हर मिनट कॉल ड्रॉप का शिकार हो जा रहा है।
ऐसा नहीं है कि यह समस्या सिर्फ ग्रामीण इलाकों या कम सुविधा संपन्न इलाकों में है, बल्कि कॉल ड्रॉप और कमजोर नेटवर्क की समस्या बड़े शहरों में भी देखने को मिल रही है।
कमजोर नेटवर्क को हम दो तरीके से देख सकते हैं, पहला तरीका तो यह है कि आप जिस एरिया में हैं उस पूरे एरिया में ही यानी कि आपके पूरे घर में आपको अपने फोन में नेटवर्क अच्छा नहीं मिलता है, तो वहीं कई बार यह देखने को मिलता है कि आपके घर के कुछ हिस्सों में कमजोर नेटवर्क की समस्या आ रही है और घर के कुछ खास हिस्सों में जब आप अपने फोन को मूव करते हैं, तो अच्छी नेटवर्क आपको देखने को मिल जाती है।
आइए जानते हैं कि, किस प्रकार से आप अपने फोन में अच्छा नेटवर्क पा सकते हैं।
स्मार्ट सिगनल बूस्टर
अगर आपके पूरे घर में या पूरे इलाके में कमजोर नेटवर्क आ रहा है, तो इसके लिए आप अपने फोन में स्मार्ट सिगनल बूस्टर का प्रयोग कर सकते हैं। इससे आपके फोन में सिग्नल काफी बढ़िया और क्लियर आने लगेगा और आप कॉल ड्रॉप की समस्या से बच जाएंगे। यह काफी आसान होता है, बस इस सॉफ्टवेयर को आपको अपने फोन में प्लग इन करना होता है। हालांकि अगर आप एनालॉग सिगनल बूस्टर प्रयोग कर रहे हैं तो उसके तुलना में यह थोड़ा महंगा जरूर हो सकता है, लेकिन यह आपको एक बेहतर सिग्नल उपलब्ध कराने में काफी मददगार साबित हो सकता है।
सेल्यूलर रिपीटर
अगर आपको कॉल ड्रॉप की समस्या अपने घर के कुछ हिस्सों में हो रही है और घर के बाकी हिस्सों में आपको बेहतर सिग्नल मिल रहा है, तो इस समस्या से निपटने के लिए आपको का इस्तेमाल करना चाहिए। यह काफी सस्ता विकल्प होता है और सेल्यूलर रिपीटर की मिनिमम प्राइस ₹2,500 से शुरू होती है और यह ₹6,000 तक के मैक्सिमम प्राइस में आपको मिल जाता है। इसे अपने घर के उस हिस्से में लगा ले जहां आपको नेटवर्क की समस्या हो रही है। हालांकि इसको टेक्निकली अटैच करने के लिए आपको किसी एक्सपर्ट की जरूरत पड़ेगी, लेकिन अगर आप एक बार इसे इंस्टॉल कर लेते हैं, तो यह आपको काफी बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएगा।
वाईफाई कॉलिंग सिस्टम
अगर आपके फोन में नेटवर्क की समस्या लगातार आ रही है, तो आप जब भी फोन करना हो तो वाईफाई कॉलिंग सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। इससे आपके घर में लगे वाईफाई से आपको कॉल करने की सुविधा मिलती है और यह फीचर बिल्कुल फ्री है। इससे आपकी समस्या काफी हद तक सॉल्व हो जाएगी और इसके लिए आपको कुछ करना नहीं अपने फोन के सेटिंग में जाकर बस वाईफाई कॉलिंग सिस्टम को इनेबल कर देना है।
Software update
कई बार ऐसा होता है कि जिस भी कंपनी का सिम अपने फोन में लगाया है, वह कंपनी आपकी सुविधाओं या सिक्योरिटी रीजन की वजह से अपने सॉफ्टवेयर को लगातार अपडेट करते रहती है और इसका नोटिफिकेशन भी आपको फोन में आता है, लेकिन आप ध्यान नहीं देते हैं और आपके फोन नेटवर्क के सॉफ्टवेयर को अपडेट नहीं करते हैं, जिसकी वजह से कई बार ऐसी समस्या आती है, जिसमें आपको कॉल ड्रॉप की परेशानी होने लग जाती है। तो जब भी फोन में आपको सॉफ्टवेयर अपडेट करने का मैसेज आए तो सुरक्षा का ध्यान रखते हुए आप सॉफ्टवेयर अपडेट करते रहें, जिससे काफी हद तक आप को कमजोर नेटवर्क से आजादी मिलेगी।
फोन की समस्या
कई बार ऐसा होता है कि हमें पर्सनली कॉल ड्रॉप की समस्या होती है और बाकी घर के अन्य फोन में हमें नेटवर्क की समस्या देखने को नहीं मिलती है, तो ऐसे में हमें एक बार अपने फोन के बारे में विचार कर लेना चाहिए कि, कहीं आपका फोन खराब तो नहीं हो गया है या आपका फोन अत्यधिक पुराना तो नहीं हो गया है। फोन पुराना हो जाने पर फोन का नेटवर्क एंटीना हमें बदलना पड़ता है या फिर यूं कहें तो अब नया फोन लेने का समय आ गया है।
तो ये हैं वो टिप्स जिन्हे आजमाकर आप कमजोर नेटवर्क की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
- विंध्यवासिनी सिंह