By प्रिया मिश्रा | Feb 21, 2022
खूबसूरत दिखना हर महिला की चाहत होती है। सुंदर दिखने के लिए महिलाएं तरह-तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। आजकल बाजार में खूबसूरती निखारने के लिए कई प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। लेकिन चेहरे की प्राकृतिक संदरता सबसे अहम होती है। कई महिलाओं की आइब्रोज बहुत पतली होती हैं जिसकी वजह से उनके चेहरे का लुक ख़राब लगता है। ऐसे में महिलाऐं आइब्रोज को हाईलाइट करने के लिए आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन आप घर में नेचुरल तरीकों से भी अपनी आइब्रोज को घना बना सकती हैं। आज के इस लेख में हम आपको आइब्रोज को घना बनाने के लिए कुछ घरेलू टिप्स बताने जा रहे हैं -
एलोवेरा
एलोवेरा ना केवल हमारी सेहत बल्कि हमारे स्किन और बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। एलोवेरा में कई तरह के विटामिन अमीनो एसिड और मिनरल्स होते हैं जो बालों की ग्रोथ में मददगार होते हैं। अगर आपकी आइब्रोज हल्की है तो एलोवेरा की पत्ती को छील कर उसको जल्द आइब्रोज पर लगाएं। आप चाहे तो मार्केट में उपलब्ध एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। ऐसे रोज करने से कुछ ही दिनों में आपकी आइब्रोज घनी नजर आने लगेंगी।
नारियल का तेल
अगर आपकी आइब्रोज बहुत पतली हैं तो आप उन्हें घना बनाने के लिए नारियल का तेल का लगा सकती हैं। नारियल के तेल में भरपूर मात्रा में विटामिन ई, प्रोटीन और आयरन होता है जो बालों को घना बनाने में मदद करता है। इसके लिए रोजाना सोने से पहले नारियल के तेल को कॉटन में भिगोकर या अपनी उंगलियों के पोरों से आइब्रोज पर लगाएं और कुछ देर मालिश करें। ऐसा करने से कुछ ही समय में आपकी आइब्रोज घनी हो जाएंगी।
ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल यानी जैतून का तेल हमारी सेहत के साथ-साथ स्किन और बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। ऑलिव ऑयल मैं भरपूर मात्रा में विटामिन ई होता है जिससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। अगर आपकी आइब्रोज पतली हैं तो उन पर ऑलिव ऑयल लगाकर हल्की मसाज करें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपकी आइब्रोज गनी हो जाएंगी।
दूध
पतली आइब्रोज को घना बनाने के लिए आप दूध का इस्तेमाल भी कर सकती हैं दूध में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है जो बालों को घना बनाने में मदद करता है इसके लिए रोज रात को सोने से पहले कच्चा दूध आइब्रोज पर लगा कर हल्के हाथों से कुछ देर मालिश करें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।
प्याज का रस
अपने हल्की आइब्रोज को घना बनाने के लिए आप प्याज के रस का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। प्याज के रस में विटामिन बी, विटामिन सी सेलेनियम और सल्फर जैसे तत्व मौजूद होते हैं जो बालों की ग्रोथ में मदद करते हैं। आइब्रोज को घना बनाने के लिए दो चम्मच प्याज के रस में कुछ बूंदे विटामिन ई ऑयल की मिलाएं। इस मिश्रण को अपनी आइब्रोज पर लगाकर हल्की मसाज करें। ऐसा करने से आपकी आइब्रोज घनी और मजबूत बनेंगी।
- प्रिया मिश्रा