बारिश के मौसम में शाम की भूख को शांत करने के लिए बेस्ट चॉइस है सोया कटलेट, आज ही ट्राई करें ये हेल्दी रेसिपी

By प्रिया मिश्रा | Jul 23, 2022

बारिश के मौसम में अदरक की चाय के साथ स्वादिष्ठ और गर्मागरम स्नैक्स मिल जाए तो बारिश का मज़ा दोगुना हो जाता है। अगर आप भी बिना ज़्यादा मेहनत किए घर पर स्वादिष्ट टी टाइम स्नैक्स के साथ बारिश का मज़ा लेना चाहते हैं तो सोया कटलेट की यह रेसिपी जरूर ट्राई करें। इसे बनाना बहुत ही आसान है और ये बच्चों से लेकर बड़ों तक, सबको पसंद आएगा। सबसे ख़ास बात यह है कि यह खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ बहुत हेल्दी भी है। तो अगर आप मानसून में कुछ टेस्टी लेकिन हेल्दी खाना चाहते हैं तो सोया कटलेट्स की यह रेसिपी ज़रूर ट्राई करें -


सोया कटलेट बनाने की सामाग्री 

सोया ग्रेन्यूल्स - 1 कप 

बारीक कटा प्याज़ 

बारीक कटी गाजर 

बारीक कटी हरी मिर्च 

बारीक कटा हरा धनिया 

कद्दूकस किया हुआ अदरक 

लाल मिर्च - 1 चम्मच 

गर्म मसाला - 1 चम्मच 

जीरा पाउडर - 1 चम्मच 

नमक

तेल 

इसे भी पढ़ें: मेहमानों के लिए घर पर बनाएं सोया चिली, हर कोई पूछेगा रेसिपी

सोया कटलेट बनाने की विधि  

सोया कटलेट बनाने के लिए सोया ग्रेन्युल को 15-20 मिनट के लिए पानी में भिगो कर रखें। 

इसके बाद सोया ग्रेन्युल को हाथों के बीच दबा कर सारा पानी निकाल लें और मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें। 

अब इसमें बारीक कटा हुआ प्याज, गाजर, हरी मिर्च, हरा धनिया और अदरक मिलाएं। 

इसके बाद लाल मिर्च, गर्म मसाला, जीरा पाउडर, नमक डालें और सब चीज़ों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। 

अब हाथ में थोड़ा सा मिक्सचर लेकर कटलेट बना लें। 

इसके बाद एक पैन गर्म करें और कटलेट को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें। 

गर्मागरम सोया कटलेट को मिंट चटनी के साथ परोसें।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

मणिपुर में ताजा हिंसा पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने, और कांग्रेस आमने-सामने, खरगे के आरोप पर जेपी नड्डा का पलटवार

Trump ने जिसे बनाया था अटॉर्नी जनरल उसने नहीं स्वीकारा पद, जानें अब किसे मिली जिम्मेदारी?

Chhattisgarh Naxal Encounter: सुकमा में जवानों के साथ मुठभेड़, 10 नक्सली को किया गया ढेर, हथियार भी बरामद

Mulayam Singh Yadav Birth Anniversary: विरोधियों को पटखनी देने में माहिर थे मुलायम सिंह यादव, यूपी की राजनीति बनाई थी खास जगह