उपमुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद बोले पायलट, सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 14, 2020

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बगावती रुख अपनाने वाले नेता सचिन पायलट ने राज्य में राजनीतिक घटनाक्रम पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार को कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, लेकिन पराजित नहीं। पायलट ने ट्वीट किया, ‘‘सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं।’’ 

इसे भी पढ़ें: सचिन पायलट का समर्थन करने वाले मुकेश भाकर को राजस्थान युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाया गया 

उल्लेखनीय है कि अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बगावती रुख अपनाने के लिए पायलट एवं उनके साथी नेताओं के खिलाफ कांग्रेस ने कड़ी कार्रवाई की है। पायलट को उपमुख्यमंत्री पद के साथ-साथ पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है। इसके अतिरिक्त पार्टी ने विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को भी मंत्री पद से हटाया गया साथ ही साथ गोविंद सिंह डोटासरा को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।  

प्रमुख खबरें

Samsung एक बार फिर आवासीय एयर कंडीशनर पर दांव लगाने की तैयारी में

देवेंद्र फडणवीस बोले- मैंने सभी चुनौतियों का साहस के साथ किया सामना, मेरे ऊपर सत्ता हावी नहीं होती

आतिशी को फर्जी केस में फंसाया जा रहा, अरविंद केजरीवाल बोले- जब तक जिंदा हूं, मुफ्त बस यात्रा नहीं रुकने दूंगा

मौका मौका हर बार धोखा... Delhi में AAP और BJP के खिलाफ कांग्रेस ने जारी किया आरोप पत्र