अमेरिका में हिंसा के बाद ट्रंप का ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लाॅक

By अभिनय आकाश | Jan 07, 2021

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 2020 के नतीजे घोषित होने के बाद से ही खींचतान जारी है। चुनाव में धांधली होने का आरोप  लगा ट्रंप लगातार दवाब बनाने की रणनीति में लगे हैं। डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों ने व्हाइट हाउस और कैपिटल हिल्स के बाहर जमकर हंगामा किया। हिंसा के बाद वाॅशिंगटन डीसी में कर्फ्यू लगा दिया गया। इधर ट्रंप अपने समर्थकों के लिए ट्वीट कर फंस गए हैं। ट्विटर, फेसबुक और इंस्ट्रग्राम ने ट्रंप के अकाउंट को ब्लाॅक कर दिया है। इसके साथ ही उनकी ओर से ट्वीट किए गए कुछ पोस्ट और वीडियो को भी हटा दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: कैपिटोल परिसर में हंगामे के बाद सीनेट ने एरिजोना के चुनाव नतीजों पर ट्रंप की चुनौती को किया खारिज

समर्थकों को संबोधित कर किए थे पोस्ट

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक चुनाव हुआ, जिसे हमसे चुरा लिया गया। ट्रंप ने अमेरिकी चुनाव को जबरदस्त बताते हुए कहा कि ये बात सभी को पता है, खासकर दूसरे पक्ष को। ट्रंप ने साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने और घर लौटने की अपील की थी। 

इसे भी पढ़ें: कैपिटोल परिसर में हंगामे के बाद सीनेट ने एरिजोना के चुनाव नतीजों पर ट्रंप की चुनौती को किया खारिज

ट्विटर ने दिया ये बयान

ट्विटर की ओर से ट्रंप के अकाउंट ब्लाॅक किए जाने को लेकर कहा कि वाॅशिंगटन डीसी में चल रही हिंसक स्थिति के परिणाम स्वरूप डोनाल्ड ट्रंप की ओर से किए गए तीन ट्वीट्स को हटाने की आवश्यकता है। ये ट्वीट इंटीग्रिटी पाॅलिसी का उल्लंघन करते हैं। इसके साथ ही ट्विटर की ओर से कहा गया कि ट्रंप का अकाउंट 12 घंटे के लिए ब्लाॅक रहेगा। 

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti