ट्रंप ने बताया, ताबड़तोड़ ईरानी मिसाइल हमले से कैसे बच निकले अमेरिकी सैनिक

By निधि अविनाश | Jan 09, 2020

दिल्ली। अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गये कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए ईरान आग की तरह धधक रहा था और उसकी मौत के बाद बुधवार को ईरान ने इराक में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर 12 मिसाइलों से ताबड़तोड़ हमले किए। इस हमले के बाद ईरान ने कहा था कि यह हमला अमेरिका के मुंह पर तमाचा है और यह भी दावा किया था कि इस हमले में 80 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे।

इसे भी पढ़ें: थम गया ईरान-अमेरिका का वॉर, नहीं बनाया जाएगा अब किसी भी ठिकानें को निशाना

इस बीच अमेरिका ने चुप्पी साधी हुई थी और हमले के कुछ ही घंटों बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मीडिया के सामने आए और बताया कि ईरान के हमले में किसी भी अमेरिकी सैनिक की मौत नहीं हुई हैं, हालांकि थोड़े बहुत नुकसान जरूर हुए है पर किसी भी सैनिक को एक भी खंरोच नहीं आई है। 

अमेरिका के इस बयान के बाद क्या हम यह समझें कि अमेरिका को पहले से ही पता था कि ईरान उनके सैन्य ठिकानों पर हमला करने वाला था। सोचने वाली बात है कि ईरान द्वारा दर्जनों मिसाइली हमलों के बावजूद आखिर सारे अमेरिकी सैनिक बच कैसे गए? और कहां गए? हर किसी के दिमाग में यह सवाल आ सकता है कि आखिर इतने ताबड़तोड़ मिसाइली हमलों के बावजूद अमेरिकी सैनिक सुरक्षित कैसे बच गए।

इसे भी पढ़ें: मध्यपूर्व में सबसे ज्यादा मिसाइल पावर वाले देश ईरान से मुकाबला आसान नहीं

दरअसल जब तक ईरान अमेरिकी सैनिकों पर हमला करता उससे पहले ही अमेरिका के अर्ली वॉर्निंग सिस्टम की बदौलत सैनिकों को इसकी जानकारी मिल चुकी थी और वह सब अपने ठिकानों से निकलकर बंकर में जा छुपे थे इसलिए किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।

क्या है अमेरिका का यह अर्ली वॉर्निंग सिस्टम?

अर्ली वॉर्निंग सिस्टम घटनाओं के नुकसान की भविष्यवाणी करने और उन्हें कम करने के लिए डिज़ाइन किया गया हैं। यह एक ऐसी प्रारंभिक चेतावनी यंत्र है जो पहले से होने वाले खतरों से अवगत कराता है। इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों से करीब 6 हजार मील दूर इस सिस्टम को लगाया गया है और जब ईरान मिसाइली हमले करने जा रहा था तभी इस सिस्टम की मदद से अमेरिकी सैनिकों को इस हमले की जानकारी मिल गई थी। 

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति ट्रंप ने की शांति की पेशकश, कहा- ईरानी हमले में नहीं हुआ कोई नुकसान

क्या इराक ने दी थी अमेरिका को इसकी जानकारी?

ईरान ने पहले ही इराक सरकार को हमले की जानकारी दे दी थी कि वह अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाएंगे और अब सवाल यह उठ रहे है कि कहीं इराक ने अमेरिका को इस हमले की पहले से जानकारी तो नहीं दी थी। कहा तो यह भी जा रहा है कि हमले से पहले और बाद में अमेरिका और इराक एक-दूसरे के संपर्क में थे।

प्रमुख खबरें

शीतकालीन सत्र के दौरान स्थगन, व्यवधान के कारण बर्बाद हुए 65 घंटे, छाया रहा अडानी-सोरोस का मुद्दा

Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र विधानसभा ने 33,788.40 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगों को किया पारित, मासिक सहायता बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी

Sports Recap 2024: इस साल कोहली- रोहित सहित इन खिलाड़ियों के घर गूंजी किलकारी, विदेशी प्लेयर्स भी शामिल

अपने विवादित भाषणों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं Parvesh Verma, दिल्ली दंगों में लगे थे गंभीर आरोप