एशिया यात्रा के दौरान पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे ट्रंप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2017

न्यूयार्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले महीने एशिया की अपनी यात्रा के अंत में अहम एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे। व्हाइट हाउस ने मंगलवार को कहा कि ट्रंप 14 नवंबर को अमेरिका लौटेंगे और इसी दिन फिलीपीन में पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) आयोजित किया जाएगा। ट्रंप दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे जिसका आयोजन भी एक दिन पहले फिलीपीन में किया जाएगा लेकिन वह अतिरिक्त दिन नहीं रुकेंगे।

 

अमेरिका का एक अन्य प्रतिनिधि मंडल ईएएस में शामिल होगा। ईएएस में दर्जन भर से अधिक एशियाई देशों के साथ साथ आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और रूस भी शामिल हैं। व्हाइट हाउस ने ट्रंप के इस सम्मेलन में शामिल नहीं होने का कोई कारण नहीं बताया। एशिया की अपनी पहली यात्रा में ट्रंप पांच देशों में जाएंगे। इस 12 दिवसीय यात्रा में उनका अंतिम पड़ाव फिलीपीन होगा। ऐसी संभावना है कि इस यात्रा के दौरान ट्रंप क्षेत्र में अमेरिका के सहयोगियों से मांग करेंगे कि वे उत्तर कोरिया पर परमाणु हथियार महत्वाकांक्षाओं को छोड़ने का दबाव बनाएं। वह इस यात्रा में अमेरिका के आर्थिक हितों के संबंध में भी बात करेंगे।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी