वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि रविवार को चीन के साथ अमेरिकी व्यापार वार्ता "बहुत ही फलदायी" रही, लेकिन इसका कोई संकेत नहीं दिया, कि आखिर उसमें क्या-क्या हुआ। वार्ता चार दिनों से जारी है। वाशिंगटन में बातचीत रविवार तक चली। अमेरिकी शुल्क दरों में तेजी से वृद्धि को लेकर तय समय सीमा से खत्म होने से पहले दोनों देशों के अधिकारियों के बीच वार्ता तेज हो गई थी।
इसे भी पढ़ें: वेनेजुएला ने भारत को और तेल आयात की इच्छा जतायी
ट्रंप ने ट्वीट किया कि व्यापार पर चीन के साथ कल बहुत ही उपयोगी बातचीत हुई। वार्ता आज भी जारी रहेगी।