By अभिनय आकाश | Feb 17, 2020
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी से दो दिन के लिए भारत दौरे पर आ रहे हैं। पहले दिन वह गुजरात के अहमदाबाद शहर आएंगे। यहां वह करीब तीन घंटे बिताएंगे और उनके स्वागत के लिए तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। लेकिन शिवसेना को ये तैयारियां नागवार गुजरी। शिनसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए ट्रंप के भारत दौरे को लेकर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। शिवसेना ने सामना के संपादकीय में लिखा कि गुलाम भारत में जब इंग्लैंड के राजा या रानी आते थे तो जनता के पैसों से उनके स्वागत की जैसी तैयारी होती थी वैसी ही तैयार ट्रंप के लिए भी हो रही है। संपादकीय में कहा गया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति अर्थात ‘बादशाह’ अगले सप्ताह हिंदुस्तान दौरे पर आनेवाले हैं इसलिए अपने देश में जोरदार तैयारी शुरू है। ‘बादशाह’ ट्रंप क्या खाते हैं, क्या पीते हैं, उनके गद्दे-बिछौने, टेबल, कुर्सी, उनका बाथरूम, उनके पलंग, छत के झूमर कैसे हों इस पर केंद्र सरकार बैठक, सलाह-मशविरा करते हुए दिखाई दे रही है।
इसे भी पढ़ें: एल्गार मामले में बोले पवार, पूर्व भाजपा सरकार कुछ छुपाना चाहती थी