वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाने के संयुक्त राष्ट्र के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय अलग-थलग पड़े शासन के साथ शांति पर जोर दे रहा है। यह प्रतिबंध उत्तर कोरिया के परमाणु एवं मिसाइल कार्यक्रमों पर रोक के लिए लगाए गए हैं।
ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने के समर्थन में 15-0 से मत दिया। विश्व शांति चाहता है, मौत नहीं।'