By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 09, 2024
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लेखिका ई. जीन कैरोल द्वारा दर्ज कराये गये मानहानि के मुकदमे की सुनवाई के दौरान जूरी द्वारा लगाये गये 8.33 करोड़ अमेरिकी डॉलर के जुर्माने के लिए बांड भर दिया है। ट्रंप की वकील ने यह जानकारी दी।
अटॉर्नी अलीना हब्बा ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क की अदालत के न्यायाधीश के समक्ष हलफनामा दाखिल किया, जिसमें बताया गया कि ट्रंप ने फेडरल इंश्योरेंस कंपनी से 9.16 करोड़ अमेरिकी डॉलर का बांड प्राप्त कर लिया है।
ट्रंप ने अदालत के फैसले को अपीलीय अदालत चुनौती दी थी, जिसका नोटिस हब्बा ने अदालत में दाखिल किया। अपीलीय अदालत का फैसला आने तक जुर्माने के भुगतान में विलंब के लिए बांड का भरा जाना एक आवश्यक कदम है।