वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी वकील ने कहा है कि ट्रंप एफबीआई के पूर्व प्रमुख जेम्स कोमी की विस्फोटक गवाही के बाद खुद को ‘‘पूरी तरह से दोषमुक्त’’ महसूस कर रहे हैं। मार्क कासोविट्ज ने बुधवार को एक बयान जारी करके कहा कि ट्रंप इस बात से ‘‘खुश’’ हैं कि एफबीआई के पूर्व निदेशक ने ‘‘अंतत: सार्वजनिक तौर पर अपनी निजी रिपोर्ट की पुष्टि कर दी है कि राष्ट्रपति किसी रूसी जांच की जद में नहीं है।’’
कोमी ने लिखित में गवाही में कहा है कि ट्रंप ने उनसे ‘‘वफादारी’’ की मांग की थी और उनसे संवेदनशील जांच करने की मांग की थी। वकील ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति पूरी तरह से दोषमुक्त महसूस कर रहे हैं और अपने एजेंडे के साथ आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हैं।