By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 01, 2019
वाशिंगटन। चीन पर नये व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव डालने की अपनी रणनीति के तहत अमेरिका, चीन से आयातित उत्पादों पर नये आयात शुल्क लगाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि के कार्यालय के मुताबिक अतिरिक्त 15 प्रतिशत शुल्क से चीन से आयातित 300 अरब डॉलर का वह हिस्सा भी प्रभावित होगा, जो अब तक इससे अछूता था।
इसे भी पढ़ें: टेक्सास में अंधाधुंध फायरिंग, 5 लोगों की मौत, 21 लोग घायल
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुल्क लगाये जाने के फैसले से किसी तरह के स्थगन से शुक्रवार को इनकार किया था। उन्होंने संवाददाताओं से कहा था, वे जारी रहेंगे। एक आधिकारिक सूची के मुताबिक विभिन्न तरह के खाद्य उत्पाद, खेल के सामान, वाद्य यंत्रों एवं फर्नीचर उत्पादों पर ये नये शुल्क लगाये जाएंगे।