वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वह उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के सार्वजनिक रूप से फिर से सामने आने और उनके स्वस्थ दिखाई देने पर ‘‘खुश’’ हैं। किम के गंभीर रूप से बीमार होने की अटकलों के करीब तीन हफ्तों बाद पहली बार जनता के सामने दिखाई देने के बाद ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे यह देखकर खुशी हुई कि वह वापस आ गए और स्वस्थ हैं।’’ दरअसल किम की अनुपस्थिति से उनके गंभीर रूप से बीमार होने को लेकर अटकलें लगने लगी थीं।
उत्तर कोरियाई नेता प्योंगयांग के उत्तर में सुनचोन में शुक्रवार को एक उर्वरक फैक्ट्री के उद्घाटन के मौके पर सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए। उत्तर कोरिया के सरकारी टेलीविजन चैनल में उन्हें चलते हुए, मुस्कुराते हुए और सिगरेट पीते हुए दिखाया गया। वह 11 अप्रैल के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर तब से ही अटकलें लगाई जा रही थीं जब वह अपने दिवंगत दादा किम इल सुंग की जयंती पर आयोजित समारोह में शामिल नहीं हुए थे।