ट्रंप का अनुमान, देश में कोविड-19 से एक लाख से कम मौतें होंगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 02, 2020

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उनका अनुमान कि देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या एक लाख से कम ही रहेगी। हालांकि शुक्रवार को उन्होंने यह माना कि यह संख्या ‘‘अति भयावह है।’’ अमेरिका में कोविड-19 से होने वाली मौतों पर ट्रंप का आकलन समय-समय पर बदलता रहा है। उन्होंने हमेशा ज्यादा संख्या का अनुमान लगाया है ताकि वह चीन से यात्रा प्रतिबंध लगाकर लोगों की जीवन रक्षा करने के अपने प्रशासन के दावों को सही ठहरा सकें। हालांकि, प्रांतों, स्थानीय और सार्वजनिक क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जांच किट और डॉक्टरों तथा नर्सों के लिए सुरक्षा उपकरणों की कमी का दावा ट्रंप की कार्रवाइयों की पोल खोलता है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में राज्यों ने लॉकडाउन में छूट दी, घरों से ऐसे निकले लोग जैसे जेल से छूटे हों

व्हाइट हाउस में कोरोना वायरस कार्यबल की समन्वयक डॉक्टर डेबोरा बिर्क्स ने 29 मार्च को कोरोना वायरस संक्रमण से एक लाख से करीब दो लाख चालीस हजार अमेरिकी नागरिकों की मौत होने का अनुमान लगाया था। लेकिन, साथ ही उन्होंने कहा था कि ऐसा तब होगा जब लोग सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते रहेंगे। उसी वक्त उन्होंने बताया कि महामारी मॉडल ने शुरुआत में आकलन किया था कि अगर कड़ाई नहीं की गई, यानि सामाजिक दूरी, बार-बार हाथ धोना और लॉकडाउन जैसे कदमों का पालन नहीं किया गया तो कोविड-19 से देश में 15 से 22 लाख लोगों की मौत हो सकती है। लेकिन उसके तुरंत बाद से ही ट्रंप अनुमान लगाने लगे कि देश में अधिकतम एक लाख लोगों की मौत इस संक्रमण से होगी।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ