अंकारा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की के राष्ट्रपति रज्जब तैयब इर्दोगान को जनमत संग्रह जीतने पर फोन करके बधाई दी। इस जनमत संग्रह में जीत से इर्दोगान की शक्तियां बढ़ेंगी। सरकारी संवाद समिति अनादोलु ने रविवार को मतदान में 51 प्रतिशत से अधिक मत हासिल करके इर्दोगान के जीत प्राप्त करने के बाद तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय संबंधी सूत्रों के हवाले से कहा, ‘‘ट्रंप ने आज रात (सोमवार) इर्दोगान को फोन किया और उन्हें जनमत संग्रह में उनकी सफलता के लिए बधाई दी।’’
ट्रंप की प्रतिक्रिया ईयू नेताओं से विरोधाभासी है जिन्होंने मामूली अंतर से मिली इस जीत पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है। निगरानी संस्थाओं ने इस जनमत संग्रह के ‘‘निष्पक्ष नहीं होने पर’’ चिंता व्यक्त की है।