ट्रंप ने इजराइल होलोकास्ट डे पर यहूदियों के खिलाफ घृणा की निंदा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2017

न्यूयॉर्क। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल के वार्षिक होलोकास्ट रिमेंबरेंस डे परयहूदियों के खिलाफ घृणा की निंदा वाला संदेश जारी किया है। न्यूयॉर्क में विश्व यहूदी कांग्रेस में चलाए गए चार मिनट के वीडियो में अमेरिकी नेता ने यहूदियों के जनसंहार को ‘‘मानव इतिहास का काला अध्याय’’ करार दिया और इस तरह की भयावह घटना ‘कभी नहीं’ होगी इसका वादा किया। ट्रंप ने कहा, ‘‘नाजी जनसंहार में 60 लाख यहूदी जो कि यूरोप में यहूदियों की कुल संख्या का दो तिहाई हिस्सा था का बेदर्दी से कत्ल कर दिया गया था। वे इतनी क्रूरता से मारे गए थे कि शब्दों में उसे बयान नहीं किया जा सकता और इंसान का दिल उस दर्द को सह नहीं सकता।’’

 

कमांडर इन चीफ यहूदियों के खिलाफ घृणा की निंदा करने और श्रद्वांजलि देने के लिए इजराइल गए। उन्होंने कहा, ‘‘जहां कहीं भी यहूदियों के खिलाफ घृणा है या पूर्वाग्रह है उसे हमें बाहर करना होगा। हमें आतंकवाद को हराना होगा, और जो इजराइल के विध्वंस की बात करते हैं उन ताकतों की धमकियों को अनदेखा नहीं करना चाहिए।’’

 

गौरतलब है कि इस माह की शुरुआत में व्हाइट हाउस के प्रवक्ता सीन स्पाइसर ने सीरिया के मुद्दे पर एक बयान के दौरान नाजी तानाशाह हिटलर के अत्याचार को कमतर बताया था जिसके लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी। ट्रंप के निजी सलाहकारों में से एक उनके दामाद जार्ड कुश्नेर जनसंहार में बच गए एक यहूदी के पोते हैं और ट्रंप की बेटी इवांका ने 2009 में यहूदी धर्म स्वीकार कर लिया था।

 

प्रमुख खबरें

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?

खतरे में है महात्मा गांधी की विरासत, कांग्रेस की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी, बीजेपी पर निशाना साधा