By अभिनय आकाश | Mar 20, 2021
आज की कहानी एक ऐसे राजकुमारी की है जिसकी शादी पूरी दुनिया में करीब 750 मिलियन लोगों ने टीवी पर लाइव देखी थी और जब उसकी मौत हुई तो ढाई बिलियन लोगों ने उसकी मौत के आखिरी सफर को लाइव देखा था। वो अपने वक्त की सबसे खूबसूरत लड़कियों में से एक थी। वो वेल्स की राजकुमारी थी। वो ग्रेट ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की बेटे होने वाले राजा चार्ल्स की पत्नी थी। हम डायना की बात कर रहे हैं। वह डायना जिसकेने प्रेम प्रसंग शादी के पहले से ही चर्चित रहे। 31 अगस्त 1997 को डायना की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उस हादसे के समय वह एक कार में अपने प्रेमी के साथ थी। डायना की मौत हादसा थी यह साजिश? आज तक किसी को पता नहीं चला पाया। जब तक वह जिंदा रहीं तब तक दुनिया भर के तमाम लोग उनके लाइफस्टाइल, उनके अफेयर के बारे में बात करते रहे। लेकिन जब डायना मरी तब भी वह अपने सामने इतनी कहानियां छोड़ गई जो आज भी दुनिया भर के कई देशों की तमाम एजेंसियां उनकी मौत का सच जानने में जुटी है।
शुरुआती सफर
डायना फ्रांसेस स्पेंसर का जन्म 1 जुलाई 1961 को नॉरफोक के सेनड्रिंघम में पार्क हाउस में हुआ। वो ऑल्थ्रोप के विजकाउंट और विजकाउंटेस की सबसे छोटी संतान थीं। स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद डायना ने लंदन में कभी दाई के रूप में तो कभी कुक के रूप में काम किया। धीरे-धीरे ऐसी अफवाहें फैलने लगी कि प्रिंस ऑफ वेल्स, चार्ल्स के साथ उनकी दोस्ती से कुछ अधिक है। मीडिया में बातें सुर्खियों में रही और जिसकी वजह से डायना को अपना काम तक छोड़ना पड़ा। इंग्लैंड के शाही पारिवार ने इन अटकलों पर लगाम लगाने की कोशिश की लेकिन सारे प्रयास विफल साबित हुए।
डायना और राजकुमार चार्ल्स की शादी
24 परवरी 1981 को डायना और प्रिंस ऑफ वेल्स की सगाई की पुष्टि हो गई। बताया जाता है कि उस वक्त डायना की अंगूठी की कीमत लगभग 30,000 पाउंड थी जिसमें एक नीलन और 14 हीरे जड़े थे। डायना की शादी 29 जुलाई 1981 को राजकुमार चाल्स से हुई। टेलीविजन पर उस वक्त इस शाही शादी को लाखों लोगों ने देखा जबकि इसे देखने के लिए केथड्रेल से लेकर बकिंघम पैलेस के सामने तक छह लाख लोग जमा हुए। डायना अपने पति से 13 साल छोटी थी शादी के बाद डायना 3 साल में दो बच्चों राजकुमार विलियम और राजकुमार हैरी की मां बनी।
समाजसेवा के कामों के लिए जनता में लोकप्रिय रहीं
डायना जल्द ही शाही परिवार की अफनी जिम्मेदारियों में व्यस्त हो गईं। वो नर्सरी, स्कूलों और अस्पतालों में लोगों से मिलने जाती रहीं, वो बड़ी सहजता से लोगों से जुड़ जाती थीं जिस कारण उन्हें काफी पसंद किया जाने लगा। राजकुमारी डायना समाजसेवा के अपने कामों के लिए जनता में लोकप्रिय रहीं। एड्य बीमारी से पीड़ित लोगों की दशा को सार्वजनिक चर्चा का विषय बनाने के पीछे राजकुमारी डायना का बड़ा हाथ रहा। उन्होंने इससे जुड़े पूर्वाग्रहों को दूर करते हुए एड्स पीड़ितों से सार्वजनिक रूप से हाथ भी मिलाया। ताकि ये संदेश दे सके कि एड्स छूने से नहीं फैलता। डायना के मदर टेरेसा से भी काफी अच्छे संबंध रहे।
दरार की खबरें और फिर बात तलाक तक पहुंची
1990 के दशक में पति-पत्नी के बीच दरार की खबरें आने लगी और दोनों की अलग-अलग जिंदगियों के बारे में लोग जानने लगे। 1991 में भारत के दौरे पर आईं डायना ने प्यार की निशानी कहे जाने वाले ताजमहल के सामने अकेले बैठकर ही तस्वीरें खिंचवाईं। 1995 में बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने डिप्रेशन, प्रिंस चार्ल्स से शादी टूटने और शाही परिवार से अपने तनावपूर्ण संबंधों पर खुलकर बात की थी। डायना और चार्ल्स का तलाक 28 अगस्त 1996 को हुआ।
कैसे हुई थी मौत
साल 1997 में जब 31 अगस्त को डायना पैरिस में उद्योगपति मोहम्मद अल फायेद के बेटे डोडी अल फायेद के साथ डिनर करके निकलीं। दोनों की कार का एक्सीडेंट हो गया और इस हादसे में उनकी मौत हो गई। डायना के तलाक के बाद उनके अफेयर की खूब खबरें उड़ी थी। इसलिए पत्रकार उनका पीछा करते थे। बताया जाता है कि उस दिन भी एक पत्रकार डायना की गाड़ी का पीछा कर रहे थे और इनसे बचने के लिए ही ड्राइवर गाड़ी तेज चला रहा था। इसी वजह से गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया।
जांच और हकीकत
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी की ड्राइवर हेनरी पॉल ने 8 पैक शराब पी थी और वह तय मात्रा मैं बहुत ज्यादा थी। हालांकि दूसरी रिपोर्ट में छह पैक की बात सामने आई। 11 ज्यूरी की कमीशन बनाई जाती है। 10 साल बीत जाते हैं पूरी इन्वेस्टिगेशन को पूरा करने में। इन 10 सालों में ज्यूरी ने फ्रांस, नजरिया, केनिया और ऑस्ट्रेलिया जाकर करीब ढाई सौ लोगों से बात की थी। पूरी जांच में करीब 2 करोड डॉलर खर्च हुआ। कमीशन के फैसले में इसे रोड एक्सीडेंट कहा गया। ड्राइवर ने शराब पी रखी थी गाड़ी की रफ्तार तेज थी और कंट्रोल होने से हादसा हुआ।
कई थ्योरी आई सामने
थ्योरी- 1: "ये एक्सीडेंट नहीं है और प्रिंसेस डायना की मौत साजिश है, उन्हीं की अपनी फैमिली शाही परिवार में रची गई।" ऐसे दावे डोडी अल फायेद के पिता की तरफ से किए गए। जिसके पीछे दलील दी गई की डोडी अल फायेद के साथ राजकुमारी डायना के रिश्ते थे। पेरिस दौरे के दौरान डायना के प्रेग्नेंट होने की खबर भी आई। दोनों शादी करने वाले थे। यह बात ब्रिटेन के शाही परिवार को पसंद नहीं आई। शाही परिवार की गरिमा को बनाए रखने के लिए कत्ल की ये थ्योरी सामने आई।
थ्योरी-2: कहा जाता है कि ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी मिलिट्री इंटेलिजेंस सेक्शन-6 (एमआई-6) को ये काम सौंपा गया था। गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर हेनरी पॉल कोई और नहीं बल्कि एमआई सिक्स का एजेंट था। हादसे के वक्त उसके अकाउंट में बहुत ज्यादा पैसे थे। यह भी आज तक पता नहीं चल सका है कि उसके पास इतने पैसे कहां से आए थे।
किसकी है दूसरी कार: जब डायना की मौत की जांच हुई तो पता चला कि डायना जिस गाड़ी में बैठी थी उसे सफेद रंग की फीएट से टक्कर मारी गई थी। डायना की कार पर उसके निशान भी थे। गाड़ी का इस्तेमाल करके ही एक्सीडेंट किया गया था। घटना के बाद वह कार गायब हो गई, यह गाड़ी आज तक नहीं मिली।
सीसीटीवी फुटेज गायब: ये एक बड़ा सवाल है कि कहां चली गई सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग? जहां पर हादसा हुआ वहां 10 कैमरे लगे थे लेकिन किसी भी कैमरे में किसी भी एक्सीडेंट की कोई भी रिकॉर्डिंग नहीं मिली। यह खुलासा ब्रिटेन के एक बड़े अखबार ने भी की थी।
सीट बेल्ट नहीं बांधी थी: ये बात सामने आई कि जब कार का एक्सीडेंट हुआ उस वक्त डोडी और डायना ने सीट बेल्ट नहीं बांधी हुई थी। पहले ये खबरें आई थी कि हो सकता है कि सीट बेल्ट के साथ छेड़छाड़ हुई हो पर बाद में फ्रांस पुलिस ने पाया कि गाड़ी की सीट बेल्ट काम कर रहे थे।
एक्सीडेंट के बाद पेरिस एंबेसी के एम्बेसडर प्रिंस चार्ल्स को डायना की मौत की जानकारी फोन करके बताते हैं। कहा जाता है कि क्वीन एलिजाबेथ शाही परिवार की परंपरा को उस दिन भी जारी रखतीं हैं और वो आम दिन की भांति ही अगली सुबह बहुत ही नॉर्मल व्यवहार कर रही थीं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार क्वीन नहीं चाहती थी कि प्रिंस चार्ल्स पेरिस जाएं।
राजकुमारी डायना का कहना था कि मैं एक स्वच्छंद महिला हूं। बहुत से लोगों को मेरा स्वतंत्र रहना पसंद नहीं है लेकिन मैं ऐसी ही हूं। कहीं न कहीं उनका यह कहना साफ प्रमाणित करता है कि डायना राजपरिवार के नियम कानूनों से त्रस्त आ चुकी थीं और उनसे आजादी चाहती थीं। लेकिन शाही परिवार द्वारा लागू आचार संहिता, नियम और कानूनों को तोड़ना राजकुमारी के लिए संभव नहीं हो पा रहा था। जिसके परिणामवश उनका वैवाहिक जीवन पूरी तरह उलझ गया। आम लोगों से मिलना उन्हें बेहद पसंद था। कहा जाता है कि जब डायना की शवयात्रा निकली तो उस रास्ते पर दस लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ उन्हें अलविदा कहने उमड़ी थी। बहरहाल, राजकुमारी डायना की मौत के दो दशक से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन उनकी मौत को लेकर तमाम तरह की थ्योरी आज भी जिंदा हैं और अपने साथ कई सवालों को लिए इस गुत्थी के सुलझने के इंतजार में है।
- अभिनय आकाश