टीआरएस राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के समर्थन में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 19, 2017

हैदराबाद। तेलंगाना में सत्तारुढ़ टीआरएस ने आज कहा कि पार्टी राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद का समर्थन करेगी। कोविंद की उम्मीदवारी पर फैसला लिए जाने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर के कार्यालय ने एक बयान जारी कर कोविंद का समर्थन करने की बात कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राव से फोन पर बात की थी और उनसे राजग उम्मीदवार का समर्थन करने का अनुरोध किया था।

 

बयान में कहा गया है, 'प्रधानमंत्री ने फोन पर मुख्यमंत्री से कहा कि आपके (केसीआर) सुझाव के अनुसार हमने राष्ट्रपति पद के लिए दलित उम्मीदवार खड़ा करने का फैसला लिया है।' मुख्यमंत्री ने तुरंत अपनी पार्टी के मंत्रियों से इस पर चर्चा की और प्रधानमंत्री को राजग उम्मीदवार का समर्थन करने की टीआरएस की इच्छा के बारे में बताया। भाजपा ने दलित नेता और बिहार के राज्यपाल राम नाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद के लिए राजग का आज उम्मीदवार घोषित किया।

 

प्रमुख खबरें

2026 की शुरुआत तक गहरे समुद्र में मानव भेजनी की तैयारी, जितेंद्र सिंह ने दी जानकारी

Bashar-Al Assad की पत्नी को ब्लड कैंसर, बचने की उम्मीद केवल सिर्फ 50%

Fashion Tips: वेलवेट आउटफिट को स्टाइल करते समय ना करें ये गलतियां

Recap 2024| इस वर्ष भारत के इन उद्योगपतियों ने दुनिया को कहा अलविदा