शांति समझौते पर बोले पाक विदेश मंत्री- अफगानिस्तान में उपद्रवी डाल सकते हैं खलल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 02, 2020

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को आगाह किया कि उपद्रवी लोग अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: 18 साल के लंबे संघर्ष के बाद अफगानिस्तान से लौटेगी अमेरिकी सैनिकों की टोली

अमेरिका और तालिबान ने युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में स्थायी शांति लाने के लिए दोहा में एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

कुरैशी कई विदेशी गणमान्य लोगों में शामिल थे जो शनिवार को कतर में हस्ताक्षर के लिए आयोजित समारोह में शामिल हुए थे।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका-तालिबान शांति समझौते के बीच विदेश सचिव श्रृंगला ने कहा- भारत अफगानिस्तान के साथ

दोहा से लौटने पर इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, कुरैशी ने कहा कि उन्होंने हस्ताक्षर समारोह के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से मुलाकात की और इसका जिक्र किया कि माहौल बिगाड़ने वालों को रोकना महत्वपूर्ण है।

 

 

प्रमुख खबरें

मौजूदा फॉर्म के आधार पर विश्व चैम्पियनशिप में डिंग के खिलाफ गुकेश जीत के दावेदार : Carlsen

Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में नई वाइल्ड कार्ड एंट्री, Dolly Chaiwala को मिलेगा चांस? यहां जानें सच

संजू सैमसन के पिता ने लगाए धोनी, रोहित, विराट और द्रविड़ पर आरोप, पूर्व दिग्गज ने दिया ये जवाब

Cristiano Ronaldo के दो गोल से पुर्तगाल की बड़ी जीत, रोमानिया और कोसोवो का मैच रद्द