एनएच-74 घोटाले की जांच करेगी सीबीआई: त्रिवेंद्र सिंह रावत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2017

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि सीबीआई ने राष्टीय राजमार्ग 74 पर उद्धम सिंह नगर में भूमि अधिग्रहण में कथित तौर पर करोड़ों रूपये की अनियमितताओं के मामले की जांच करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री ने लगभग दो महीने पहले इस घोटाले की जांच शीर्ष जांच एजेंसी से करवाने की सिफारिश की थी। राज्य विधानसभा में जारी बजट सत्र में इस बाबत घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'इस पर हमारा रूख पहले दिन से बिलकुल स्पष्ट था और उसमें अभी भी कोई बदलाव नहीं आया है।' 

 

उन्होंने कहा, 'भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करने की हमारी नीति का पालन करते हुए जो कुछ भी गलत हो रहा है उसका हमें प्रणाली से सफाया करना होगा। मुझे खुशी है कि सीबीआई जांच चीजों को आगे लेकर जाएगी।' राज्य सरकार द्वारा नियुक्त विशेष जांच दल की एनएच-74 पर भूमि अधिग्रहण में वित्तीय अनियमितताओं संबंधी रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए रावत ने 25 मार्च को, मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के हफ्तेभर बाद इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। शुरूआती जांच के अनुमान के मुताबिक यह घोटाला लगभग 240 करोड़ रूपये का है। इसमें कई अनियमितताएं पाई गईं मसलन वास्तविक लागत से बीस गुना अधिक मुआवजा दिया जाना। इस मामले में अब तक छह राज्यस्तरीय अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी