त्रिपुरा:धर्मांतरित लोगों को मिलने वाला लाभ वापस लेने की मांग को लेकर रैली करेगा आरएसएस समर्थित संगठन

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2023

त्रिपुरा:धर्मांतरित लोगों को मिलने वाला लाभ वापस लेने की मांग को लेकर रैली करेगा आरएसएस समर्थित संगठन

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) समर्थित एक संगठन ने रविवार को कहा कि ईसाई धर्म अपनाने वाले अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लोगों को मिल रहे लाभ को वापस लेने की मांग करते हुए वह क्रिसमस के दिन 25 दिसंबर को अगरतला में एक रैली करेगा।

जनजाति सुरक्षा मंच (जेएसएम) की त्रिपुरा इकाई के संयोजक शांति विकास चकमा ने कहा कि एसटी समुदाय से जुड़े लोग, जो धर्मांतरित हुए हैं, उन्हें सूची से बाहर करने के लिए संविधान में संशोधन किया जाना चाहिए। जेएसएम को आरएसएस की आदिवासी शाखा बनबासी कल्याण आश्रम का समर्थन प्राप्त है।

चकमा ने संवाददाताओं से कहा, संवैधानिक प्रावधानों में संशोधन कर धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों का एसटी का दर्जा हटाने की मांग को लेकर हम 25 दिसंबर को स्वामी विवेकानंद मैदान में एक विशाल रैली करेंगे।

चकमा ने जोर देकर कहा कि जेएसएम किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है लेकिन ब्रिटिश काल के दौरान त्रिपुरा में ईसाई धर्म उस तरह नहीं फैला, जैसा कि अब धर्मांतरण के कारण फैल रहा है। चकमा ने कहा कि ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों की संख्या 1911 की जनगणना में 138 से बढ़कर 1991 में 46,472 और 2011 में 1,59,582 हो गई है।

प्रमुख खबरें

Operation Sindoor के बाद Yusuf Pathan नहीं होगे पाकिस्तान जाने वाले डेलिगेशन में शामिल, TMC हुई आउट

Operation Sindoor के बाद Yusuf Pathan नहीं होगे पाकिस्तान जाने वाले डेलिगेशन में शामिल, TMC हुई आउट

मुरादाबाद से पाकिस्तान के ISI एजेंट को ATS ने किया गिरफ्तार, नकली बिजनेसमैन बनकर खुफिया जानकारी दुश्मन देश को दे रहा था आरोपी

Jammu and Kashmir | शोपियां में Indian Army और CRPF का संयुक्त अभियान, दो आतंकी सहयोगियों को किया गिरफ्तार

Bollywood का कमाल! अनन्या पांडे, ईशान खट्टर, अनुव जैन Forbes 30 Under 30 Asia List में शामिल